बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन के लुक से भी पर्दा उठा दिया. अर्जुन ने जो तस्वीर शेयर की उसमें उनके साथ रोहित शेट्टी भी नजर आ रहे हैं और पीछे एक क्रेन खड़ी है. अर्जुन कपूर के लुक की बात करें फोटो में अर्जुन धोती और कुर्ता पहना हुआ है. फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा- रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का विलेन!!
सिंघम अगेन में अर्जुन विलेन की भूमिका में दिखेंगे जो कि हीरो पर भी भारी पड़ेगा. वहीं अर्जुन के फैंस उनकी इस फोटो को पसंद करते हुए अपने कमेंट की झड़ी लगा दी है. एक फैन ने लिखा, क्या लग रहे हो!! झक्कास. एक बोला, ये तो ब्लॉकबस्टर होगी. एक फैन ने लिखा, कड़क रे बावा. एक ने लिखा, ये विलेन वाला रोल तो सबकी उम्मीदों से आगे निकलेगा.
बता दें कि सिंघम अगेन 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. रोहित शेट्टी की फिल्म में ‘शक्ति शेट्टी’ उर्फ लेडी सिंघम के किरदार में दिखेंगी. रोहित शेट्टी ने दिसंबर 2022 में पुष्टि की थी कि दीपिका पादुकोण उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में लेडी सिंघम का रोल निभाएंगी.
‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पादुकोण एक बेरहम और खूंखार पुलिसकर्मी का रोल निभा रही हैं. रोहित शेट्टी ने फिल्म से उनके किरदार का पहला पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी. हमारे कॉप यूनिवर्स की सबसे बेरहम और हिंसक पुलिस अधिकारी शक्ति शेट्टी से मिलिए. मेरी लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण.’