हाल ही में पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. 28 मई को रिलीज होने वाली पंचायत 3 के ट्रेलर का फैंस भी काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. लेकिन हाल ही में सीरीज के मेकर्स ने एक पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें फुलेरा गांव के लिए नए सचिव की वैकेंसी की जानकारी दी गई थी. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने सीरीज का हिस्सा बनने की ख्वाहिश जाहिर की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उन्हें फुलेरा का नया सचिव बनना है. एक्ट्रेस कहती हैं, नमस्ते मंजू देवी जी और प्रधान पति जी. फुलेरा की सादगी ने मुझे अट्रैक्ट किया है. हालांकि, वहां बहुत प्रॉब्लम्स हैं और होते रहते हैं. पर उन प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन मैं ला सकती हूं. मुझे पता है आप लोग क्या सोच रहे होंगे. यही ना कि करिश्मा, फुलेरा में क्या करेगी.
आगे वह कहती हैं, फुलेरा नाम सुनते ही एक आम साधारण जिंदगी की खुशबू आती है. इसीलिए, मुझे पूरा विश्वास है कि मैं फुलेरा की अगली सचिव बन सकती हूं और मेरे प्यारे फुलेरा वासियों एक बार मैं सचिव बन गई, तो आप सबकी लाइफ बिल्कुल सिंपल नहीं होगी. मैं आ रही हूं बहुत बड़ा करिश्मा लेके. मतलब ग्लैमर, थोड़ी सी एक्टिंग क्लासेस और बहुत सारे अवसर. फिर तो सीधा फुलेरा टू फेम. तो हर घर में नाच गाना होगा, क्योंकि उनके पास सचिव नंबर वन जो होगी. तो बस इस भोली सी सूरत पर यकीन कर लो और बना दो उसे फुलेरा का अगला सचिव.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, यह सिंपल है, मुझे फुलेरा का नया सचिव बनाना. आपका टिकट टू फेम.
बता दें कि साल 2020 में रिलीज हुई फेमस ओटीटी सीरीज ‘पंचायत’ मोस्ट पॉपुलर सीरीज में से एक है. एक छोटे से गांव पर बेस्ड इस सीरीज में बेहतरीन स्टोरी के साथ इमोशन भी है. सीरीज के सभी किरदारों को लोगों ने काफी पसंद किया. अब तक पंचायत के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं.