मुंबई में अटल सेतू के निर्माण के बाद से लोगों को काफी राहत मिली है. इस सेतु के निर्माण से पहले मुंबई से नवी मुंबई जाने में दो घंटे का समय लगता था. वहीं, अब पुल के बन जाने के बाद लोग मात्र 15 से 20 मिनट में पहुंच सकते हैं. अब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने हाल ही में बने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर एक वीडियो शूट किया और इसकी तारीफ की. रश्मिका ने अटल सेतु की तारीफ करते हुए बताया कि जहां एक जगह-दूसरी जगह जाने में 2 घंटे लगते थे, अब 20 मिनट में पहुंच सकते हैं. यह किसी समुद्र पर बना सबसे लंबा पुल है, जोकि 22 किलोमीटर का है. इसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था.
इतना ही नहीं रश्मिका ने इस पुल को इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया. रश्मिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दक्षिण भारत से उत्तर भारत… पश्चिम भारत से पूर्वी भारत… लोगों को जोड़ रहे हैं, दिलों को जोड़ रहे हैं! हैशटैग मेरा भारत.”
रश्मिका मंदाना के इसी पोस्ट को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा- सही कहा! लोगों को जोड़ने और जीवन को बेहतर बनाने से ज्यादा संतोषजनक कुछ भी नहीं.
Absolutely! Nothing more satisfying than connecting people and improving lives. https://t.co/GZ3gbLN2bb
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2024
रश्मिका के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो रश्मिका हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में नजर आई थी. इसके अलावा, वह अल्लू अर्जुन की फिल्म‘पुष्पाः द रूल’ को लेकर चर्चा में हैं. उनके बर्थडे पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक आउट हुआ था. यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म में वह श्रीवल्ली के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्म के अलावा, वह सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ और विक्की कौशल के साथ ‘छावा’ में नजर आएंगी.
