कपिल के शो में कार्तिक आर्यन करेंगे अपनी मां के साथ एंट्री, तो जाह्नवी कपूर भी आएंगी नजर

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’से लोगों को गुदगुदा रहे हैं. फैंस को लाफ्टर का डोज देने वाले कपिल का ये शो नेटफ्लिक्स पर आ रहा है. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ शो में रणबीर कपूर, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, विक्की कौशल, सनी कौशल, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली, आमिर खान, सनी देओल और बॉबी देओल बतौर गेस्ट नजर आए. अब हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें हॉलीवुड सिंगर एड शिरन से लेकर बैडमिंटन प्लेयर सानिया मिर्जा, बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और कार्तिक आर्यन अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं.

वहीं, कार्तिक की मां एक्टर की शादी के बारे में बात करते हुए दिखाई देंगी, जिसके बाद कपिल के शो में उनकी नकली शादी दिखाई जाएगी.

इतना ही नहीं, सानिया मिर्जा कपिल की टांग खींचती हुई नजर आईं और अनिल कपूर कहते हुए दिखाई दिए कि मुझे डर लग रहा है किस-किस से जूते पड़ेंगे. जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का प्रमोशन करने शो में पहुंची हैं. बता दें कि यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली है.