बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इनदिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन (Chandu Champion) को लेकर चर्चा में हैं, तो वहीं फैंस भी इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. अब मेकर्स ने चंदू चैंपियन का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसमें कार्तिक आर्यन कभी फौजी तो कभी बॉक्सर की भूमिका में दिख रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत चंदू की है जिसे 1965 की जंग में 9 गोलियां लगी थी. फिर कहानी फ्लैशबैक में जाती है जिसमें बताया जाता कि ये मुरलीकांत पेटकर की कहानी है. मुरलीकांत यानी चंदू का बचपन से ही एक सपना है कि वो ओलंम्पिक में जाए और एक चैंपियन बनकर देश के लिए मेडल लाए. इसके लिए वह कुश्ती सीखता है और फिर चैंपियन बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए आर्मी ज्वाइन करता है फिर बॉक्सिंग रिंग में उतरकर गोल्ड मैडल हासिल करता है.
इस पूरे ट्रेलर में चंदू चैंपियन की पूरी लाइफ की जर्नी दिखाई गई है. जिस शख्स का लोग चंदू चैम्पियन कहकर मजाक बनाते थे, वह देश के लिए पहला गोल्ड मेडल लेकर आता है. ट्रेलर में कार्तिक ने दमदार एक्टिंग की है जिसके लिए सभी से उन्हें तारीफें मिल रही हैं.
ट्रेलर में कार्तिक के अलावा, अभिनेता विजय राज भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा प्रोड्यूस ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वैसे इस फिल्म के अलावा, कार्तिक आर्यन भूल भूलैया 3 में भी नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं.