साल 2001 में रिलीज हुई अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की फिल्म नायक को हर किसी ने प्यार दिया. फिल्म में अनिल कपूर ने एक आम आदमी की भूमिका निभाई थी, जिसे हालात ने मुख्य मंत्री बनाया. फिल्म में अमरीश पूरी विलेन की भूमिका में दिखे थे. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम की तरह ही जी सिनेमा पर बार-बार दिखाया जाता है. इस वजह से फिल्म का एक-एक सीन लोगों को याद है.
अब खबरों की मानें तो नायक 2 के निर्माता दीपक मुकुट ने ‘नायक’ को लेकर अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी जहां खत्म हुई थी, अगली कड़ी वहीं से शुरू होगी. उन्होंने लंबे समय पहले ही फिल्म के सीक्वल के राइट्स खरीद लिए थे.
अगर सब कुछ प्लान के हिसाब से रहा तो नायक 2 में अनिल और रानी मुखर्जी जोड़ी देखने को मिलेगी. दोनों के किरदारों को ध्यान में रखकर ही सीक्वल की स्क्रिप्ट लिखी जा रही है. अनिल- रानी एक बार फिर सीक्वल में अपनी-अपनी भूमिका दोहराएंगे.
बता दें कि ‘नायक’ शंकर की तमिल फिल्म ‘मुधलवन’ की हिंदी रीमेक थी, जो साल 1999 में रिलीज हुई थी. ‘नायक’ में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी के अलावा अमरीश पुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह फिल्म अनिल कपूर के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.