‘श्रीकांत’ का जादू अब भी बरकरार, दूसरे हफ्ते तोड़ा इन दो बड़ी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत को रिलीज हुए एक हफ्ता से ज्यादा का समय हो गया है. फिल्म का जादू दूसरे हफ्ते भी लोगों के सिर पर चढ़ा हुआ है. ‘श्रीकांत’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 25 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ ने पहले हफ्ते 17.85 करोड़ का बिजनेस किया. इसके बाद 8वें दिन 1.5 करोड़ और 9वें दिन 2.75 करोड़ का कलेक्शन हुआ.

दूसरे रविवार को देशभर में 4 करोड़ का बिजनेस किया है.अब ‘श्रीकांत’ के 11वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे सोमवार को देशभर में 1.50 करोड़ का बिजनेस किया है. इस तरह फिल्म की अब तक देशभर में टोटल कमाई 27.60 करोड़ हो चुकी है.

खास बात यह है कि राजकुमार राव की श्रीकांत ने उनकी पिछली दो फिल्में ‘रूही’ और ‘न्यूटन’ की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2021 में रिलीज हुई ‘रूही’ ने देशभर में 23.25 करोड़ और साल 2017 में रिलीज हुई उनकी मोस्ट पॉपुलर मूवी ‘न्यूटन’ने 22.80 करोड़ का कलेक्शन किया था.

श्रीकांत बोला की जिंदगी पर बनी है फिल्म

ये फिल्म मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे बचपन से नेत्रहीन होने के बावजूद उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया जिसके बारे में अच्छे-अच्छे लोग सोच भी नहीं पाते. उन्होंने अपने दम पर उन सपनों को पूरी भी किया और दुनिया के लिए एक मिसाल कायम किया.

बता दें कि ‘श्रीकांत’ 40 करोड़ के बजट में बनाई गई फिल्म है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्दी ही अपनी लागत को निकाल लेगी. ‘श्रीकांत’ में राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर की भी अहम भूमिका है.