सलमान खान से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं सोमी अली, संगीता बिजलानी का तो हो गया था बुरा हाल, गजनी एक्टर ने बताई पूरी कहानी

बॉलीवुड स्टार सलमान खान भले ही सिंगल हैं, लेकिन उनकी लव लाइफ अक्सर चर्चा में रही है. भाईजान का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन किसी के साथ उनका रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला. हाल ही में सलमान के साथ फिल्म बागी में काम कर चुके प्रदीप रावत ने अपने एक इंटरव्यू में भाईजान की लव लाइफ के बारे में बात की.

प्रदीप रावत ने बताया, ‘सलमान खान बड़े दिलवाले हैं. वह कमाल के इंसान हैं. सोमी अली से जब ब्रेकअप हुआ था तो सलमान खान पर कुछ खास असर नहीं पड़ा था, लेकिन सोमी अली का दिल बुरी तरह टूट गया था. उन पर ज्यादा बीती थी. सलमान खान बहुत हैंडसम हैं. उनमें कोई कमी नहीं है. सोमी अली और सलमान मेरे दोस्त थे. दोनों मुझे अपनी-अपनी स्टोरी सुनाते थे.’ प्रदीप रावत ने बताया कि कुछ समय बाद वह धीरे-धीरे सलमान खान के सर्कल से बाहर निकल गए थे.

जब पूछा गया कि सलमान खान से ब्रेकअप के बाद संगीता बिजलानी पर क्या बीती थी? तो इसके जवाब में प्रदीप रावत ने कहा, ‘जाहिर तौर पर संगीता बिजलानी पर ज्यादा असर पड़ा था. सलमान जैसे इंसान को कौन खोना चाहेगा.’ प्रदीप से पूछा गया गया कि क्या सलमान खान हार्टब्रेकर थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कभी-कभी स्थिति ऐसी होती है कि कई चीजें अनजाने में हो जाती हैं. कुछ गलतफहमियां हो जाती हैं. सलमान बहुत साफ दिल वाले इंसान हैं. वह किसी को चोट नहीं पहुंचा सकते हैं.’

अगर सलमान के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें, तो साल 2025 में ईद के मौके पर उनकी फिल्म सिकंदर रिलीज होगी. उनके साथ रश्मिका मंदाना भी स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. फिल्म को एआर मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे.