भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है. पवन का उनकी पत्नी ज्योति के साथ अनबन हो चुका है और हालात काफी खराब हैं. वैसे कुछ वक्त पहले ज्योति ने तलाक की अर्जी भी दी थी, लेकिन बाद में पवन सिंह के साथ उनके रिश्ते ठीक हो गए थे. इतना ही नहीं ज्योति ने पवन सिंह के लिए चुनाव प्रचार भी किया था.
अब इन सबके बीच पवन सिंह की पत्नी ज्योति की एक कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है. गोल्डमाइन न्यूज भोजपुरी के मुताबिक, इस कॉल रिकॉर्डिंग में ज्योति फोन पर किसी से बात कर रही हैं. सामने वाला शख्स उनका और पवन सिंह का पैचअप करवाने की कोशिश कर रहा है.
ज्योति कहती हैं- जब वो ललाए थे, तो क्यों तलाक दे रहे हैं. पत्नी और बच्चे के लिए ललाए हैं तो क्यों तलाक दे रहे हैं. क्यों नहीं ढंग से रह रहे हैं. आप पूछिए पवन जी से कि ज्योति फोन कर रही है तो क्या वो ज्योति का फोन उठा रहे हैं? आप ज्योति के मैसेज का रिप्लाई दे रहे हैं. उनके परिवार की तरफ से ही हमें पता चला था कि जो भी उनका है आगे जनवरी में उनकी शादी होने वाली है. मेरी तो पूरी दुनिया उजड़ गई है. आप बताइए अगर हमें उनसे थोड़ी सी भी दिक्कत होती तो हम चुनाव में जाते क्या? मेरे पैर में छाला पड़ा था. तबियत खराब थी, चला नहीं जा रहा था, फिर मैं धूप में घूमी हूं. अगर मुझे प्यार न होता तो इतना क्यों करती.
बता दें कि पवन सिंह ने ज्योति से 2018 में शादी की थी. ज्योति से पवन की दूसरी शादी है. पवन की पहली पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था. पवन ने शुंभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में अपनी पहली पत्नी को देवी बताया था.