भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की दमदार एक्ट्रेस और अपने फैंस के बीच अलग पहचान बना चुकी काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने यहां तक पहुंचने के लिये कड़ा संघर्ष किया है. एक्ट्रेस अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. Kajal Raghwani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील वीडियो शेयर किया है. जो सोशल मीडिया पर डालते ही तेज़ी से वायरल हो गया है. इस क्लिप को लोग भरपूर प्यार दे रहे हैं. इसमें आपको Kajal Raghwani, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ गाने पर डांस करते दिखेंगी. इस गाने में काजल ने साड़ी पहन रखी है और बता दें की उनके फैंस को उनका ये देसी लुक काफी पसंद आ रहा है.
इस क्लिप में काजल राघवानी ने किलर अदाएं दिखाई हैं. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. काजल अपनी एक्टिंग और डांस के लिये फेमस हैं.
View this post on Instagram
काजल राघवानी की जोड़ी भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ काफी पसंद की जाती हैं. साथ ही उन्होंने इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, रितेश पांडे और अरविंद अकेला कल्लू के साथ काम किया है. भोजपुरी एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘काजल जी आपने गर्दा उड़ा दिया।’
Kajal Raghwani के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या भी अच्छी खासी है. उनके गाने यूट्यूब पर काफी लोकप्रियता हासिल करते रहते हैं. इसके अलावा उनकी काफी फिल्में और गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनको दर्शकों का काफी प्यार मिला है. साथ ही आने वाले समय में भी उनकी काफी फिल्में और गाने रिलीज होने जा रहे हैं.
यूं तो खेसारी लाल यादव जब भी किसी म्यूजिक एल्बम में नजर आते हैं तो उनकी जोड़ी हर हीरोइन के साथ अच्छी जमती है. लेकिन काजल राघवानी के साथ उनकी दमदार केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आती है. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की टॉप जोड़ियों में से एक है. बड़े पर्दे पर यह जोड़ी बेशक कितनी बार भी जम गई हो लेकिन फैंस इन्हें हर दूसरी और नई फिल्में देखना पसंद करते हैं.
इन दिनों साल 2018 का एक गाना खूब वायरल हो रहा है, जिसमें काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने का टाइटल धुकुर -धुकुर रखा गया है. इस गाने में काजल रघवानी की अदाएं काफी नशीली नजर आ रही हैं. पीले लिबास में एक्ट्रेस ने येलो क्रॉप टॉप और थाई स्लट स्कर्ट पहनी हुई है.
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का यह गाना इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. इस गाने पर 18 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं.