अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता और सांसद रवि किशन की भोजपुरी फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तीन मिनट 10 सेकंड के इस दमदार ट्रेलर में दो युगों की कहानी दिखाई गई है. ट्रेलर में रवि किशन जबर्दस्त एक्शन करते नजर आए हैं. ट्रेलर में एक ओर रवि किशन सन्यासी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ वह एक पुलिस वाले के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म के इस ट्रेलर को देखकर दक्षिण भारतीय फिल्मों का फील भी आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को 150 से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की तैयारी चल रही है.
RAVI KISHAN: ‘MAHADEV KA GORAKHPUR’ TO HAVE PAN-INDIA RELEASE… *BHOJPURI* TRAILER OUT NOW… #MahadevKaGorakhpur – starring #RaviKishan – will release in #Bhojpuri, #Hindi, #Telugu, #Tamil and #Kannada… Directed by #RajeshMohanan.#MahadevKaGorakhpurTrailer out now.… pic.twitter.com/E2brnU0RQ9
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2024
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में यह फिल्म होगी जो अमेरिका में भी रिलीज होगी. अपनी इस फिल्म को लेकर रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा पर अश्लीलता होने की बहुत तोहमत लगी है, इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा के प्रति लोगों की सोच में बदलाव आएगा.
फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ 29 मार्च को पूरे भारत में पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी. इतना ही नहीं यह भोजपुरी फिल्म इंग्लिश सब टाइटल के साथ, अमेरिका के कई सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भारत के अलावा, अमेरिका के 12 सिनेमाहॉल में इस फिल्म का रिलीज होना, भोजपुरी समाज और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है. हमरे माटी क बोली अब पूरा विश्व देखी, हर हर महादेव.’