Video: जहां से लड़ना है चुनाव, पवन सिंह ने गाया वहीं के लिए गाना ‘आईल काराकाट तोहर पवनवा’

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बीजेपी की तरफ से पवन सिंह बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ रहे हैं. वैसे इससे पहले भाजपा ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन किसी वजह से उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. फिलहाल, चुनावी मैदान में उतर चुके पवन सिंह ने इस बीच अपना इलेक्शन सॉन्ग लॉन्च कर दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है.

पवन सिंह ने अपना नया सॉन्ग ‘आईल काराकाट तोहर पवनवा, मांगेला घूमी घूमी आशीर्वाद’ अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. आईल काराकाट तोहर पवनवा, मांगेला घूमी घूमी आशीर्वाद’ को खुद पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि उनका साथ शिवानी सिंह ने दिया है. वैसे इस सॉन्ग से पहले उनका नया सॉन्ग ‘पवन भईया को जिताना है, काराकाट का सांसद बनाना है.’ रिलीज हुआ था. इस गाने को मुकुल सिंह ने अपनी आवाज दी थी. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था.

कुछ दिन पहले पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए कहा था कि ‘आप लोगों ने पवन सिंह को बनाया… अब हमारी बारी है, आप लोगों की सेवा करने की. काराकाट की जनता के लिए जान हाजिर है.’

बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह काफी पापुलर नाम हैं. एक्टिंग के अलावा, लोग उन्हें उनकी गायकी के लिए भी पसंद करते हैं. भोजपुरी फिल्मों के दर्शक पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. दोनों ही एक्टर्स ने एकसाथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. फिलहाल, पवन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है.

बता दें कि 19 अप्रैल 2024 शुरू होने वाला लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा. पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा. इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. लोकसभा की 543 सीटों पर हुए चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा.