भोजपुरी फिल्मों की सुपरहिट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हर कोई दीवाना है. अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी अक्षरा सिंह को फैंस काफी पसंद करते हैं. एक्टिंग के अलावा लोग उनकी आवाज के भी दीवाने हैं. वहीं अक्षरा भी अक्सर अपने दिल की बातें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर लैवेंडर कलर की साड़ी में कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने पर्पल ब्रोकेड ब्लाउज के साथ साड़ी को पेयर किया. एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “साड़ियों के साथ मेरे लव अफेयर की कोई सीमा नहीं है.”
फिलहाल, अक्षरा की ये तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. फैंस उनकी फोटो पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, भोजपुरी शेरनी अक्षरा सिंह है. एक बोला, इस अक्षरा सिंह से प्यार है मुझे. एक ने लिखा, उफफ आपकी अदा देख घायल हो गए मैडम. एक ने लिखा, आप इतनी हॉट क्यों हो अक्षरा जी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षरा को हाल ही में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के म्यूजिक वीडियो ‘डिफेंडर’ में देखा गया था. इस गाने को मनकीरत, रेणुका पंवार और शेव ने अपनी आवाज दी है.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा की जोड़ी पवन सिंह के साथ खूब पसंद की जाती है. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जिनमें से कई सुपरहिट भी रही हैं. फिलहाल, अब आपसी मतभेद के बाद पवन सिंह और अक्षरा सिंह ने साथ काम करना बंद कर दिया है. इसके अलावा अक्षरा ने खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ भी काम किया है.