आतिशी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा- ’21 जून तक दिल्लीवालों को पानी नहीं मिला तो सत्याग्रह शुरू करूंगी…’,

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाने का आग्रह किया है. अगर 21 जून तक दिल्लीवालों को उनके हक का पानी नहीं मिलता है, तो वह सत्याग्रह करने को मजबूर हो जाएंगी. 21 जून से वह अनिश्चितकालीन अनशन करेंगी.

आतिशी ने कहा, ”मैंने हरियाणा के सीएम से बात की. उन्होंने कहा कि वो भी पानी हरियाणा होकर ही आएगा, हरियाणा ने हिमाचल का पानी भी देने से मना कर रखा है. हमारी हर कोशिश के बाद भी हरियाणा सरकार दिल्ली को पानी नहीं दे रही है.”

उन्होंने कहा, ”दिल्ली के लोगों की ये परेशानी दूर करने के लिए हमने हर संभव प्रयास कर लिए. मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की. हरियाणा ने हिमाचल का पानी देने से भी मना कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि दिल्ली में पानी का संकट है लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी नहीं दिया.”

उन्होंने कहा, “दिल्ली में तीन करोड़ लोग रहते हैं जिन्हें 1050 एमजीडी पानी आवंटित किया गया है. हरियाणा में भी तीन करोड़ लोग रहते हैं और उसे 6050 एमजीडी पानी आवंटित है. यदि वह एक सौ एमजीडी पानी दिल्ली को देता है, तो वह उसके कुल आवंटन का लगभग डेढ़ प्रतिशत है.”