भारत हर साल 15 अगस्त (Independence Day) यानी राष्ट्रीय पर्व को बड़े ही धूम धाम के साथ मनाता है। इस दिन के लिए भारत के कई वीर-सपूतों और वीरांगनाओं ने अपनी जान की बाजी लगाई थी और 200 साल से भी ज्यादा तक भारत पर राज करने वाले ब्रिटिश शासकों को घुटनों पर ला दिया था।
आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर पूरा देश देशभक्ति से ओतप्रोत है और हर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। हमारे Freedom Fighter ने देशवासियों को आजादी के लिए प्रेरित करने के लिए नारे दिए, जो हमेशा के लिए अमर हो गए है।
इस साल १५ अगस्त को 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) है
200 सालों की अंग्रेजी हुकूमत के बाद हमारा देश आज ही के दिन 1947 में आज़ाद हुआ था। इस दिन को हम बलिदान, सहानुभूति और एकता के रूप में मनाते हैं। भारत ने 15 अगस्त 1948 को अपनी आज़ादी की पहली वर्षगांठ मनाई थी। इस तरह ये साफ है की साल 2023 में आज देश आज़ादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है।
क्योंकि 15 अगस्त 1947 का दिन आज़ादी का पहला स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) है। इस तरह हमारा देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के दिन से गिनती करें तो भारत स्वतंत्रता प्राप्ति की 77वीं वर्षगांठ मना रहा लेकिन 15 अगस्त 1948 से गिनती करें तो 76वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
आइए जानते हैं कुछेक नारे यहाँ –
हमारे देश के Freedom Fighter ने देशवासियों को आजादी के लिए प्रेरित करने के लिए कुछ नारे दिए थीं जो हमेशा के लिए अमर हो गए है। स्वतंत्रता संग्राम की इस लड़ाई में पूरे भारत को शामिल करने के लिए उस दौर के Freedom Fighter ने जोश और देश प्रेम बढ़ाने वाले ओजस्वी नारे लगाए। आप भी इस स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को देशभक्ति नारे सिखाएं और देश प्रेम बढ़ाएं।
‘सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है’ यह नारा रामप्रसाद बिस्मिल ने दिया था। उनका यह नारा जोश और जुनून से भर देने वाला नारा है।
‘आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे’ चंद्रशेखर आजाद का यह नारा उनके साथ अमर हो गया है।
‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा’- श्यामलाल गुप्ता
‘इंकलाब जिंदाबाद’ भगत सिंह का यह नारा आज भी हमारे देश के युवाओं की पहली पसंद है
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नारा- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
‘जय हिंद’ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का यह नारा आज भी हर भारतीय की जुबां पर रहता है
‘आराम हराम है’ जवाहरलाल नेहरू का यह नारा हम अपने जीवन में हमेशा उदाहरण देते हैं
‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और में इसे लेकर रहूंगा’ बाल गंगाधर तिलक ने दिया था यह नारा
‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा’ अल्लामा इकबाल का यह नारा