बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुआ धमाका, 10 लोग घायल

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार दोपहर को एक धमाका हुआ, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. मौके पर बम निरोधक दस्ते के साथ आतंकवाद विरोधी राष्ट्रीय जांच एजेंसी और फोरेंसिक टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची. जांच के आधार पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यह आईईडी ब्लास्ट था, तो वहीं पुलिस विस्फोट का पता लगाने में जुट गई है.

सीएम सिद्धारमैया ने संवाददाताओं को बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे एक विस्फोट हुआ, वहां एक शख्स बैग छोड़ के गया था, मामले की जांच जारी है मुझे पता चला है कि यह एक आईईडी ब्लास्ट था.

विस्फोट में घायल हुए 10 लोगों को इलाज के लिए ब्रुकफील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कर्नाटक पुलिस प्रमुख आलोक मोहन ने बताया कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं.

पुलिस ने मामले में कड़े यूएपीए प्रावधान लागू किए हैं. इस बीच रामेश्वरम कैफे के मालिक ने बताया कि संदिग्ध को रेस्तरां में अपना बैग छोड़ने से पहले रवा इडली खाते हुए देखा गया था.

इस पूरी घटना के बाद बेंगलुरु धमाके में शामिल संदिग्ध आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. हरकत में आई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

इस फुटेज में संदिग्ध आरोपी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे के बाहर दिख रहा है उसने सफेद रंग की टोपी पहनी हुई है और अपने कंधे पर बैग टांगे जा रहा है. पुलिस को शक है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे इसी शख्स ने कैफे के अंदर आकर बैग को प्लांट किया था. जिसके बाद ही यह धमाका हुआ है. कर्नाटक पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच कर रही है.