बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

JP Nadda

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने हिमांचल राज्यसभा सीट से इस्तीफा दिया है. हालांकि, वे गुजरात से राज्यसभा सदस्य बने रहेंगे. जेपी नड्डा के इस्तीफे को राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने स्वीकार कर लिया है.

जेपी नड्डा का हिमाचल से 14 दिन का कार्यकाल बाकी था. बीजेपी अध्यक्ष 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर हाल ही में हुए चुनाव में निर्विरोध चुने गए थे. वे गुजरात से राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. बताया जा रहा है कि वे गुजरात से राज्यसभा सदस्य बने रहेंगे.

इसके अलावा, उनकी भाजपा के अध्यक्ष के कार्यकाल को जून तक बढ़ा दिया गया है.

बता दें कि नड्डा 2014 से 2019 तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के रूप में सेवा कर चुके थे और 20 जनवरी, 2020 को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे.