लोकसभा चुनाव करीब है, तो वहीं राजनीतिक पार्टीयां भी जनता से कई वादें करती नजर आ रही हैं. अब कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कई वादे कर सकती है. इसमें ‘रोजगार का अधिकार’ (Right to Employment) देने, पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाने, जाति जनगणना कराने और ‘अग्निपथ’ योजना को खत्म करने जैसे कई वादे शामिल हो सकते हैं.
सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस का ये घोषणापत्र युवाओं पर केंद्रित होगा. इसमें बेरोजगारी भत्ता और एजुकेशन लोन की ब्याज दर में छूट तक के वादे भी हो सकते हैं. इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी देश में पेपर लीक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानून और सजा का प्रावधान करेगी.
इसके अलावा, कांग्रेस अपने घोषणापत्र में सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता लाने के उपाय सुझाएगी. माना जा रहा है इस घोषणापत्र में वोटर्स को लुभाने के लिए, गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने के साथ ही बस के किराए में छूट, पेट्रोल डीजल के दाम धटाने और किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी भी शामिल हो सकता है.
सुत्रों के मुताबिक घोषणापत्र को अंतिमरुप दे दिया गया है और कांग्रेस इसे जल्दी लाने का मन बना रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस इस बार घोषणापत्र और पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए पारंपरिक तरीकों के साथ AI तकनीक का भी इस्तेमाल करेगी.