अमेठी से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, तो प्रियंका ने चुनी ये सीट

कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष व नेता राहुल गांधी आने वाले लोकसभा की तैयारी में लगे हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. खबरों की मानें तो राहुल इस बार अमेठी के साथ वायनाड से भी चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा, लोकसभा चुनाव में इस बार रायबरेली से प्रियंका गांधी भी चुनावी मैदान में उतरेंगी.

बता दें कि यह पहली बार होगा जब प्रियंका, लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. बता दें कि सोनिया गांधी ने रायबरेली सीट से चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी जिसके बाद प्रियंका वहां से अपनी किस्मत आजमाएंगी.

अब जबकि लोकसभा चुनाव करीब है राहुल गांधी अपनी रैलियों में कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इनमें बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दें हैं. इतना ही नहीं, राहुल गांधी इन दिनों केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं.

इस यात्रा में उनके साथ कई बड़े नेता और सेलेब्रेटी भी जुड़ रहे हैं. खास बात यह है कि राहुल के सपोर्ट में बच्चे से लेकर बुढ़े तक उनके साथ इस यात्रा में जुड़ रहे हैं. जिसे देखकर लगता है कि इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी तगड़ी दावेदारी पेश करेगी.

कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में कई वादे कर सकती है. इसमें ‘रोजगार का अधिकार’ (Right to Employment) देने, पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाने, जाति जनगणना कराने और ‘अग्निपथ’ योजना को खत्म करने जैसे कई वादे शामिल हो सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस का ये घोषणापत्र युवाओं पर केंद्रित होगा. इसमें बेरोजगारी भत्ता और एजुकेशन लोन की ब्याज दर में छूट तक के वादे भी हो सकते हैं. इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी देश में पेपर लीक के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कानून और सजा का प्रावधान करेगी.

इसके अलावा, कांग्रेस अपने घोषणापत्र में सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता लाने के उपाय सुझाएगी. माना जा रहा है इस घोषणापत्र में वोटर्स को लुभाने के लिए, गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने के साथ ही बस के किराए में छूट, पेट्रोल डीजल के दाम धटाने और किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी भी शामिल हो सकता है.