बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद गिरफ्तार, कहा- मैंने कुछ नहीं किया

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की बेरहमी से हत्या के मामले में दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बार-बार खुद को पुलिस के हवाले करने की गुहार लगाते हुए दिख रहा है. उसका कहना है कि वह निर्दोष है, जो भी किया वह उसके भाई साजिद ने किया. जावेद वीडियो में ये भी कह रहा है कि जिस घर में घटना हुई, उनसे हमारे अच्छे संबंध थे.

बच्चों की हत्या और साजिद के एनकाउंटर के दो दिन बाद जावेद का वीडियो सामने आया है. बदायूं पुलिस लगातार जावेद की तलाश में थी, लेकिन घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. उस पर 25000 का इनाम भी घोषित था.

बता दें कि संगीता के दो मासूम बच्चों आयुष और आहान की हत्या के बाद लोगों के आक्रोश से बचने के लिए जावेद दिल्ली भाग गया था. उसका कहना है कि इस हत्याकांड में उसका कोई हाथ नहीं है, जो भी किया वो साजिद ने किया.

बदायूं में 19 मार्च को नाई की दुकान चलाने वाले साजिद नाम के शख्स ने पड़ोस में रहने वाले दो मासूमों की गला रेत कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड से क्षेत्र ही नहीं बल्कि देशभर में गुस्से की लहर है. फिलहाल, अब तक ये पता नहीं चल सका है कि आखिर साजिद ने बच्चों की हत्या क्यों की.

सूत्रों के मुताबिक, दोनों मासूमों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इसमें बताया गया है कि दोनों बच्चों आयुष और आहान पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. बड़े बेटे आयुष पर साजिद ने 14 बार वार किया था और आहान पर 9 बार वार किया था.

हालांकि, साजिद पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया, लेकिन जावेद वहां से दिल्ली भाग गया था. लेकिन अब उसने बरेली पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. उसके पकडे़ जाने पर ही मालूम चलेगा कि आखिर साजिद ने बच्चों को क्यों मारा.