दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पिछले महीने गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. अब आम आदमी पार्टी ने सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है जिसका टाइटल ‘जेल का जवाब वोट से’ है.
गाने में अन्याय, जुल्म, तानाशाही को चोट देने की बात भी कही गई है. इस रैप सॉन्ग के वीडियो में पार्टी ने ये बताया है कि मोदी सरकार ने तेल बेचा, रेल बेचा, बैंक बेचा और भ्रष्टाचार किया. देश को बचाने के लिए संविधान है, इसलिए तानाशाही सरकार को छोड़ देंगे. इतना ही नहीं लोकप्रिय सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा. इसके बदले अब चुनाव में लोग, वोट आप को देंगे. इस वीडियो सॉन्ग में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा लगाते हुए भी दिखाई देते हैं. ‘जेल का जवाब वोट से’ सॉन्ग को दिलीप पांडे ने लिखा है.
MUST WATCH🔥👇
AAP's Campaign Song For 2024 Lok Sabha Elections Is OUT NOW 🎶🎵#AAPKaCampaignSong pic.twitter.com/8dJPAhN3wx
— AAP (@AamAadmiParty) April 25, 2024
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगी. सुनीता केजरीवाल आज आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में एक मेगा रोड शो करेंगी. दिल्ली के मंत्री आतिशी ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल उनके लिए आशीर्वाद मांगने और आप उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने के लिए प्रचार करेंगी. वह दिल्ली, पंजाब, गुजरात और हरियाणा के लोगों से उनके लिए आशीर्वाद मांगेंगी.” अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से सुनीता केजरीवाल अब तक तीन बार मीडिया को संबोधित कर चुकी हैं.
सुनीता केजरीवाल एक पूर्व भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं जिन्होंने 22 वर्षों तक आयकर विभाग में सेवा की. भोपाल में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई. वह 1994 बैच की हैं, जबकि अरविंद केजरीवाल 1995 बैच के अधिकारी हैं.