MI vs CSK: रोहित के शतक के बावजूद सीएसके ने मुंबई को 20 रन से हराया

MI vs CSK: रोहित के शतक के बावजूद सीएसके ने मुंबई को 20 रन से हराया

MI vs CSK: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 29 वें मैच में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को    20 रन से हरा दिया. सीएसके ने मुंबई को जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन एमआई रोहित शर्मा के 63 गेंदों में बनाए नाबाद 105 रन के बावजूद 20 ओवर में  विकेट के नुकसान पर 186 रन बना सकी और मैच 20 रन से मैच गंवा बैठी. छठे मैच में सीएसके की ये चौथी जीत थी जबकि एमआई की छठे मैच में ये चौथी हार थी. सीएसके इस जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर चली गई. मुंबई इंडियंस 8 वें नंबर पर है.

MI vs CSK: पाथिराना की शानदार गेंदबाजी

सीएसके के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना की टीम की जीत में अहम भूमिका रही. पाथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लेते मुंबई को जीत से रोका. तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर ने भी अच्छी गेंदबाजी की.

MI vs CSK:  धोनी ने सीएसके को पहुँचाया था 200 के पार

टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने को मजबूर सीएसके ने 4 विकेट पर 206 रन बनाए थे. सीएसके के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69, शिवम दुबे ने 38 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए. लेकिन टीम के स्कोर को 206 तक पहुँचाने में सबसे बड़ा रोल एमएस धोनी का रहा. धोनी ने मात्र 4 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम का स्कोर 206 तक पहुँचाया. धोनी ने हार्दिक को लगातार 3 छक्के जड़े. वे 4 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे.

Read Also:- नेपाल के इस बल्लेबाज ने युवराज सिंह और पोलार्ड की बराबरी की