हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन का अपना खास महत्व है। शनि देव प्रसन्न हो तो व्यक्ति के जीवन में सुख-संपत्ति की कभी कमी नहीं रहती है। शनि देव अपने भक्तों को यश, धन, पद और सम्मान का लाभ कराते हैं। शास्त्रों के अनुसार, शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है। शनिदेव को न्याय प्रधान देवता का दर्जा दिया गया है। शनिदेव लोगों को उनके करम के हिसाब से फल देते हैं। इश्लिये लोग डर से अच्छा कार्य करने की सोचते हैं या हमेशा अच्छे कार्य अपने जीवन में करें।
शनिदेव के गुस्से से बचे
शनिदेव के बारे में कहा जाता है की जिस भी जातक से वे नाराज हो जाते हैं उसे राजा से रंक बना देते हैं। इसलिए शनिदेव के गुस्से से लोगों को बचना चाहिए। ज्योति शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे संकेत हैं जो बताते हैं की शनिदेव की दृष्टि आप पर केसी है। आपसे वो खुश हैं या नाराज। कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो अगर इस दिन दिख जाए तो आप समझ जाएँ की उनकी कृपा आपके उपर है और वो आपसे खुश हैं। यहाँ हम आपको उन संकेतों के बारे में बताते हैं।
शनिदेव के संकेत
सुबह सवेरे भिखारी का दिखना
ज्योति शास्त्र के अनुसार अगर शनिवार को आपको कोई भिखारी दिख जाय तो आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत माना गया है। इसका मतलब ये है की शनिदेव आपसे खुश हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर शनिवार के दिन आपके दरवाजे पर कोई भिखारी आता है तो उसे खाली हाथ न जाने दें अपनी क्षमता के अनुसार उसे कुछ ना कुछ दान जरूर दें माना जाता है कि भिखारी को दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और सारी मुश्किलें दूर कर देते हैं।
सफाईकर्मी का झाड़ू लगाते दिखना
ज्योति शास्त्र का मानना है की सुबह अगर कोई सफाई कर्मी झाड़ू लगाता दिखता है तो कुछ न कुछ दान जरूर करें। आपके घर में धन की कमी नहीं होगी।
काला कुत्ता दिखना
इस दिन शनि मंदिर के सामने काला कुत्ता दिखना मतलब शनि देव का आप पर कृपा बरसाना है।
काला कौआ दिखना
शनिवार के दिन यदि कोई काला कौवा आपके छत या आंगन में आकर पानी पीता है या दरवाजे पर रखे पानी को पीता है तो ये एक शुभ संकेत है। शनिदेव का संकेत है की वो आपसे खुश हैं अभी।
काली गाय दिखना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर शनिवार के दिन आपको कहीं काली गाय दिखाई दे जाए तो यह आपके लिए एक शुभ संकेत है. यह संकेत बताता है कि आप पर शनि देव मेहरबान हैं और उनकी कृपा से आपको हर काम में सफलता मिलने वाली है. शनि देव आपको हर तरह की मुश्किलों से बचाएंगे।