देश में आज यानी 19 सितंबर से Ganesh Chaturthi की धूम शुरू हो गई है. ये पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. मानते हैं कि इसी दिन गणेश जी का प्राकट्य हुआ था. ये भी माना जाता है कि इस दिन गणेश जी धरती पर आकर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं. गणेश जी की पूजा की अवधि 10 दिन तक होती है, इसे गणेश महोत्सव कहते हैं.
वैसे तो देशभर में Ganesh Chaturthi को धूमधाम से मनाते हैं,लेकिन महाराष्ट्र, गोवा जैसे राज्यों में इसकी अलग ही धूम नजर आती है. इस दिन भगवान गणेश की पूजा होती है यहां कई दिनों पहले से बप्पा के आगमन की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. अलग-अलग थीम के पंडाल तैयार किए जाते हैं. बप्पा की बड़ी-बड़ी मूर्तियां तैयार की जाती हैं. Ganesh Chaturthi के दौरान लोग इन मूर्तियों को देखने दूर-दूर से पहुंचते हैं.
आपको बता दें की भगवान गणेश के शरीर का हर अंग बहुत ही खास है. उनके विशाल सिर, बड़े-बड़े कान, बड़ी और तेज आंखे, हाथी के समान मुंह. ये सब अपने आप में निवेश (इन्वेस्टमेंट) को लेकर कुछ न कुछ बताते हैं जो हमारे जीवन में सुख- समृद्धि लाते हैं, सभी कष्टों को दूर करके सुख प्रदान करते हैं. इनको अपनाकर आप भी अपने और अपने परिवार के लिए सुख और समृद्धि ला सकते हैं.
गणपति की छोटी आंखें यानी लक्ष्य से न भटकें
गणेश जी की छोटी छोटी आंखें बताती हैं की अपने लक्ष्य से न भटकें. आजकल के दौर में बाजार में गिरावट देखने को मिलता है लेकिन उससे घबराने की बजाए आप अपने लक्ष्य पर कायम रहें और निवेश के हर विकल्प पर सोच समझकर ही फैसला लें. किसी भी निवेश में सफलता पाने का यह बड़ा मंत्र है.
गणेश जी के बड़े कान यानी बाजार से रहें अपडेट
भगवान गणेश जी के बड़े कान इंगित करते हैं की बाजार में कब क्या हो रहा है, हर बात से अपडेट रहें. उस हिसाब से निवेश को लेकर फैसला लें. बड़े कान का मतलब है कि निवेशकों को हमेशा हर बात का अपडेट लेते हुए निवेश को लेकर सतर्क रहना चाहिए.
गणेश जी का विशाल पेट कहता है लंबी अवधि का लक्ष्य
भगवान गणेश जी का अति विशालकाय पेट हमें बताता है की निवेश का लक्ष्य लंबी अवधि का रखें. लंबी अवधि का लक्ष्य है तो निवेश को बनाए रखते हुए बाजार में आने वाले हर उतार चढ़ाव को पचाने की क्षमता होनी चाहिए.
गणेश जी की सूंड़ यानी अच्छे निवेश को बनाए रखें
गणेश जी की सूंड़ से हम यह सीख सकते हैं कि अच्छे निवेश को हमेशा बचाकर रखना चाहिए. अगर आने गलत जगह पैसे लगाए हैं तो इसे सुधार लें.
गणेश जी का लड्डू यानी मुनाफे का लड्डू
गणेश जी को लड्डू बेहद पसंद है. उन्हें सबसे ज्यादा यही चढ़ावे में चढ़ाया जाता है. बता दें की लड्डू मुनाफे का प्रतीक है. जब आप अनुशासित होकर निवेश करेंगे तो आपको भी मुनाफे का लड्डू खाने को मिलेगा.