Ganesh Chaturthi: गणपति के हर अंग हैं खास, जो जीवन में लाते हैं सुख-समृद्धि
भगवान गणेश के शरीर का हर अंग बहुत ही खास है. उनके विशाल सिर, बड़े-बड़े कान, बड़ी और तेज आंखे, हाथी के समान मुंह. ये सब अपने आप में निवेश (इन्वेस्टमेंट) को लेकर कुछ न कुछ बताते हैं जो हमारे जीवन में सुख- समृद्धि लाते हैं, सभी कष्टों को दूर करके सुख प्रदान करते हैं. इनको अपनाकर आप भी अपने और अपने परिवार के लिए सुख और समृद्धि ला सकते हैं.