Sanjay Mishra: इस दिन रिलीज होगी फिल्म ‘गुठली लड्डू’, टीज़र आउट
इस फिल्म ने दुनिया भर में विभिन्न श्रेणियों में 51 से अधिक पुरस्कार जीते हैं. फिल्म में संजय मिश्रा, सुब्रत दत्ता , धनय शेठ, कल्याणी मुळे, कंचन पगारें , अर्चना पटेल , आरिफ शहडोली और संजय सोनू प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीँ इस फिल्म के निर्देशक इशरत आर खान हैं.