Nothing Phone 2a में हैं ये दो कमियां, जानिए कब होगी सेल

Nothing ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Nothing Phone 2a लॉन्च कर दिया है. इस फोन की फ्लैश सेल 12 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. यह कंपनी का सबसे सस्ता फोन है, जो कम कीमत और बेहतरीन फीचर्स के साथ Realme और Xiaomi को टक्कर देगा. ट्रांसपेरेंट दिखने वाला ये फोन, लोगों के लिए शुरुआत से ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

भारत में Nothing Phone 2a के बेस 8GB/128GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की भारत में कीमत 23,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8GB/256GB मॉडल 25,999 रुपये में बिकेगा. 12GB/256GB मॉडल की कीमत 27,999 रुपये होगी.

Nothing Phone 2a, Android 14-आधारित Nothing OS 2.5 पर चलता है. इसमें तीन साल के Android अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच मिलने का वादा दिया गया है. यह फोन दो रंगों, काले और सफेद में उपलब्ध होगा.

फोन MediaTek Dimensity 7200 Pro SoC पर काम करता है और इसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिसप्ले मिलता है.

इस फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है. 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए है. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

अगर कमियों के बारे में बात करें, तो प्लास्टिक बिल्ड और स्लो स्टोरेज इसकी कमी है.