माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक Bill Gates ने हाल ही में अपना पॉडकास्ट शुरू किया है। ‘अनकन्फ्यूज मी विद बिल गेट्स’ नामक कार्यक्रम जिसे काफी अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है।
Bill Gates ने उस कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में मशहूर अमेरिकी एनजीओ खान एकेडमी के संस्थापक सल खान को बुलाया था। उन्होंने सल खान का इंटरव्यू लिया।
आपको बता दें की उस इंटरव्यू में Bill Gates ने बहुत ही मजेदार बातचीत की थी साल खान से। इस इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बारे में काफी फनी सवाल उनसे किये थे। जिसकी वीडियो काफी viral हुई है।
सल खान से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बारे में सवाल पूछा गया। बिल गेट्स ने अपने हांथों में एक्टर सलमान खान की तस्वीर पकड़ रखी थी।
Bill Gates ने अपने पास मौजूद सलमान खान की तस्वीर दिखाते हुए कहा कि अगर आप कभी भी वेब पर अपना नाम सल खान सर्च करेंगे तो इस लड़के की तस्वीर सामने आएगी। उस वक्त सल खान मुस्कुरा दिए।
Bill Gates ने फिर पूछा कि क्या आप सलमान खान को लेकर कंफ्यूज नहीं हैं?
सल खान ने उस सवाल का जवाब दिए हुए कहा कि वह सलमान खान के बारे में जानते हैं, उन्होंने जो नई अकादमी शुरू की है.. उन्हें गलती से अभिनेता के प्रशंसकों के मेल मिलते थे।
सल खान ने बताया कि उन्होंने उस लेटर में लिखा था कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं, लेकिन तुम गणित कैसे करते हो, इसे लेकर टेंशन है। इस बात पर गेट्स हंस पड़े। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2015 में भारत का दौरा किया था और सलमान खान के साथ एक टीवी शो में हिस्सा लिया था।
साल खान ने कहा ‘मैं लोगों की अपेच्छा से ज्यादा बॉलीवुड फिल्में देखता हूँ।’