SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर IPL 2024 के फाइनल में पहुँची SRH

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर IPL 2024 के फाइनल में पहुँची SRH

SRH vs RR: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में एसआरएच ने राजस्थान रॉयल्स को 36  रन से हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली.  26 तारीख को इसी मैदान पर खेले जाने वाले फाइनल में एसआरएच का मुकाबला केकेआर से होगा. आरआर को इस मैच में जीतने के लिए 176 रन की जरुरत थी लेकिन 20 ओवर में 7 विकेट पर टीम 139 रन ही बना सकी और 36 रन से हार गई.

SRH vs RR: बड़ा स्कोर बनाने से चूकी थी हैदराबाद

इस अहम मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. आरआर के गेंदबाजों ने एसआएच को 175 पर रोकने में सफलता पाई थी. एसआरएच की तरफ से राहुल त्रिपाठी 15 गेंद में 37 और हेनरिक क्लासेन 34 गेंद में 50 और ट्रेविस हेड 34 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला था. एसआरएच 9 विकेट पर 175 रन बना सकी थी. राजस्थान  के लिए ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 जबकि संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए थे.

SRH vs RR: एसआरएच के स्पिनर के सामने ढे़र हुई आरआर 

मैच से पहले माना जा रहा था कि राजस्थान अश्विन और चहल के दम पर एसआरएच को सस्ते में निपटा देगी. लेकिन इन दोनों गेंदबाजों में किसी को विकेट नहीं मिला. वहीं एसआरएच के स्पिनर्स के सामने राजस्थान की बल्लेबाजी चरमरा गई. सैमसन, पराग, शिमरोन हिटमायर और रोवमन पॉवेल सस्ते में निपट गए. इस वजह से 176 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर 20  ओवरों में 7 विकेट पर सिर्फ 139 रन बना सकी. ध्रुव जुरेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो एसआरएच के गेंदबाजों का सामना कर सके. जुरेल ने 35 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए. उन्हें किसी और बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला अन्यथा ये मैच आरआर जीत सकता था. एसआरएच के लिए शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 3, अभिषेक शर्मा ने 2, कमिंस और नटराजन ने 1-1 विकेट लिए. 18 रन बनाने और 3 विकेट लेने वाले शहबाज अहमद प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

Read Also:- Dinesh Karthik ने आईपीएल से लिया संन्यास, इमोशनल फेयरवेल का वीडियो वायरल