IPL 2024: जानें औरेंज कैप, पर्पल कैप, एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन सहित तमाम अवॉर्ड किन-किन खिलाड़ियों को मिले

IPL 2024: जानें औरेंज कैप, पर्पल कैप, एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन सहित तमाम अवॉर्ड किन-किन खिलाड़ियों को मिले

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला केकेआर और एसआरएच के बीच खेला गया. फैंस को उम्मीद थी कि सीजन की इन 2 टॉप टीमों के बीच रोमांचक फाइनल देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. केकेआर ने एकतरफा मुकाबले में एसआरएच को 8 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए एसआरएच 113 पर सिमट गई थी.

केकेआर 2 विकेट के नुकसान पर 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीतते हुए तीसरी बार खिताब जीता. पहले क्वालिफायर की तरह फाइनल में भी मिचेल स्टॉर्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे. आईए जानते हैं कि फाइनल मुकाबले के सीजन बड़े अवॉर्ड किन खिलाड़ियों को मिले….

IPL 2024 अवॉर्ड्स

विनर- केकेआर

रनर-  एसआरएच

औरेंज कैप- 15 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 741 रन बनाने वाले विराट कोहली औरेंज कैप विनर रहे.

पर्पल कैप- 14 मैचों में 24 विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर्पल कैप विनर रहे.

एमर्जिंग प्लेयर- एसआरएच के नीतिश कुमार रेड्डी को एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर का अवॉर्ड मिला. 13 मैचों में 303 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी लिए.

मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर- केकेआर के सुनील नरेन को मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड मिला. नरेन ने 15 मैचों में 488 रन बनाने के अलावा 17 विकेट लिए.

फेंटेसी प्लेयर- फेंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड सुनील नरेन को मिला.

मोस्ट सिक्सेज- एसआरएच के अभिषेक शर्मा को मोस्ट सिक्सेज ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला. अभिषेक ने 16 मैच में 484 रन बनाते हुए सबसे ज्यादा 42 छक्के लगाए.

मोस्ट फोर- सीजन में सबसे ज्यादा चौका लगाने का अवॉर्ड ट्रेविस हेड को मिला. हेड ने सीजन में 15 मैच में 567 रन बनाए जिसमें 64 चौके और 32 छक्के लगाए.

स्ट्राइक रेट- बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स जैक फ्रेजर मैक्गर्क को मिला.

बेस्ट कैच- केकेआर के रमनदीप सिंह को बेस्ट कैच ऑफ द सीजन का अवॉर्ड मिला.

फेयर प्ले अवॉर्ड- फेयर प्ले अवॉर्ड एसआरएच ने जीता.

Note- विनर और रनर को छोड़ बाकी सभी पुरस्कार के लिए विजेताओं को 10 लाख रुपये मिले. 

Read Also:- T20 World Cup 2024 में भाग ले रही सभी 20 टीमों के स्कवॉड देखें