टीम पाकिस्तान अभी एशिया कप 2023 से बाहर होने के सदमे से उबरी भी नहीं की उसे एक और झटका लगा है। स्टार पेसर नसीम शाह, जो टीम इंडिया के विरुद्ध एशिया कप सुपर फोर मुक़ाबले में चोटिल हो गए थे, के विश्व कप 2023 में भाग लेने की संभावना लगभग ख़त्म हो गयी है। भारत के ख़िलाफ़ नसीम शाह (Naseem Shah) के दाहिने कंधे में चोट लगी थी और शुरूआती जांच में पता चला है की यह काफी गंभीर है और इस कारण उनका एकदिवसीय विश्व कप खेलने का सपना शायद अभी पूरा नहीं हो पायेगा।
श्रीलंका में पहले स्कैन में पता चला कि उनके गेंदबाजी कंधे के ठीक नीचे की मांसपेशी में चोट है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) नसीम शाह (Naseem Shah) के घायल कंधे पर और डॉक्टरों की राय ले रहा है। यदि स्कैन और मेडिकल टेस्ट में दोबारा इस बात की पुष्टि होती है की चोट वास्तव में गंभीर है तो उन्हें लम्बे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ सकता है।
पीसीबी ने आज (16 सितम्बर) को एक बयान में नसीम शाह के बारे में जानकारी दी। “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम एशिया कप 2023 के दौरान नसीम शाह के कंधे की चोट की स्थिति की निगरानी कर रही है। नसीम को सर्वोत्तम संभव देखभाल प्रदान करने के लिए विशेषज्ञों के साथ चिकित्सा परामर्श चल रहा है। पीसीबी मेडिकल पैनल आगे के आकलन के आधार पर तेज गेंदबाज के क्रिकेट में वापसी के बारे में फैसला करेगा,” पीसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा।
नसीम शाह (Naseem Shah) पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ के साथ तेज़ गेंदबाजी का मोर्चा सँभालते हैं। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में यदि नसें शाह चोट के कारण नहीं खेलते तो पाकिस्तान को अपनी टीम में उनके स्थान पर किसी और को लेना पड़ेगा। एशिया कप में नसीम की जगह पाकिस्तान ने पेसर ज़मान खान को श्रीलंका के खिलाफ खेलाया था।
कुछ दिनों में सेकेंडरी स्कैन के परिणाम उपलब्ध होने के बाद पीसीबी द्वारा नसीम शाह के वर्ल्ड कप में खेलने पर आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।