दिनेश कार्तिक ने अपने जन्मदिन पर आधिकारिक रुप से क्रिकेट से लिया संन्यास

दिनेश कार्तिक ने अपने जन्मदिन पर आधिकारिक रुप से क्रिकेट से लिया संन्यास

Dinesh Karthik: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से आधिकारिक रुप से संन्यास ले लिया लिया है. क्रिकेट से संन्यास के लिए दिनेश कार्तिक ने अपने जन्मदिन का दिन चुना. 1 जून को दिनेश कार्तिक 39 साल के हो गए और उन्होंने इस दिन अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. डीके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया. अपने पोस्ट में दिनेश ने अपने करियर के दौरान सहयोगी रहे सभी का शुक्रिया अदा किया है. दिनेश (Dinesh Karthik) ने एक वीडियो पोस्ट भी किया है जिसमें उन्होंने बचपन से लेकर आखिरी मैच तक की झलक साझा की है.

IPL 2024 में खेला आखिरी मैच 

आईपीएल 2024 में आरआर और आरसीबी के बीच खेला गया एलिमिनेटर मैच दिनेश कार्तिक(Dinesh Karthik)  के क्रिकेट करियर का आखिरी मैच था. इस मैच में हार के साथ ही दिनेश ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. मैच समाप्ती के बाद उन्होंने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया था जिसके बाद से उनके संन्यास की बात चलने लगी थी. 1 जून को आधिकारिक घोषणा ने उनके संन्यास पर मुहर लगा दी.

करियर पर एक नजर 

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)  का क्रिकेट करियर लगभग 2 दशक का रहा. तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दिनेश ने 2004 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था. 2006 में उन्होंने टी 20 में डेब्यू किया था. भारत के पहले टी 20 में दिनेश कार्तिक प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. 2004 से लेकर 2022 तक के अंतराष्ट्रीय करियर में दिनेश ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी 20 मैच खेले. टेस्ट में उनके नाम 1025, वनडे में 1752 और टी 20 में 686 रन दर्ज हैं.

बात आईपीएल की करें तो 2008 से 2024 के बीच 257 मैच खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 4842 रन बनाए. करियर के आखिरी 3 साल आरसीबी के लिए खेलने वाले दिनेश ने खुद को फिनिशर के रुप में स्थापित किया था. कार्तिक टी 20 विश्व कप 2007 और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. एमआई के साथ वे आईपीएल भी जीत चुके हैं. संन्यास के बाद दिनेश कमेंट्री में करियर बना सकते हैं. वे टी 20 विश्व कप 2024 में कमेंट्री करते दिखेंगे.

Read Also:- IND vs BAN: ऋषभ पंत का तूफानी अर्धशतक, हार्दिक की विस्फोटक पारी, वॉर्म अप मैच में भारत ने बांग्लादेश को रौंदा