Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान में टक्कर, इस देश में होगी वनडे सीरीज

Asia Cup 2023 से पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान में टक्कर, इस देश में होगी वनडे सीरीज

Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन 30 अगस्त से 17 सितंबर तक हाईब्रिड मॉडल के अंतर्गत पाकिस्तान और श्रीलंका में होना है. 4 मैच पाकिस्तान में तो 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. एशिया कप इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा इसलिए इस टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी 6 टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी उद्देश्य से अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान (AFG vs PAK) के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज की घोषणा की है.

कब और कहां खेली जाएगी सीरीज?

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज श्रीलंका में खेली जाएगी. एसीबी के मुताबिक सीरीज के तीनों मैच 22, 24 और 26 अगस्त को खेले जाएंगे. पहले दो वनडे मुकाबले हंबनटोटा जबकि आखिरी मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले इस सीरीज की घोषणा करते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मीर वाइज अशरफ ने कहा कि, ‘बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में उसी की जमीन पर 2-1 से मिली जीत ने हमें पाकिस्तान के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए प्रेरित किया है.’

भारत-पाकिस्तान जैसा दिखेगा माहौल

हाल के दिनों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें जब जब एक दूसरे के साथ टकराई हैं तो मैच के दौरान वहीं तनाव और रोमांच देखने को मिला है जो भारत और पाकिस्तान वाले मैच में होता है. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच को कौन भूल सकता है जब पाकिस्तान हारते हारते जीती थी और दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में लड़ पड़े थे. दोनों टीमों के समर्थक भी आपस में उलझे थे. तीन मैचों की आगामी वनडे सीरीज में हमें एक बार फिर से ऐसा ही माहौल देखने को मिल सकता है.

पाकिस्तान-अफगानिस्तान हेड टू हेड

अफगानिस्तान की टीम हाल के वर्षों में एशिया में एक बड़ी ताकत के रुप में उभरी है और किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में उसे अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है. अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अबतक 4 वनडे मैच खेले गए हैं और सभी 4 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. हो सकता है अगली सीरीज में अफगानिस्तान का वनडे में पाकिस्तान को हराने का सपना पूरा हो जाए.

ये भी पढ़ें- Shubman Gill के 34 रन पड़े पाकिस्तान के Babar Azam पर भारी, तोड़ा वनडे का रिकॉर्ड