AUS vs NED: मिचेल स्टार्क की हैट्रिक, बड़ी जीत की ओर ऑस्ट्रेलिया

AUS vs NED: मिचेल स्टार्क की हैट्रिक, बड़ी जीत की ओर ऑस्ट्रेलिया

AUS vs NED: वनडे विश्व कप 2023 के पहले वॉर्म अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर अपनी तूफानी गेंदों से कहर बरपाया. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज हैट्रिक लेकर छोटे स्कोर से परेशान ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की राह आसान की. बड़ी बड़ी टीमों को पटखनी देते वनडे विश्व कप 2023 में जगह बनाने वाली नीदरलैंड के खिलाफ स्टार्क ने हैट्रिक लेकर नीदरलैंड के साथ साथ विश्व कप 2023 में भाग ले रही तमाम टीमों के बल्लेबाजों को भी अपना कड़ा संदेश दे दिया है.

पहली 7 गेंदों में ही ली हैट्रिक

नीदरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने वाले स्टार्क ने पहले ओवर की 5 वीं गेंद पर मैक्स ओ दाउद, 6 ठी गेंद पर वेस्ले बारसी और और अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर बास डे लिडे को बोल्ड करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की. स्टार्क की इस खतरनाक गेंदबाजी का ही नतीजा था का 167 का लक्ष्य पाने उतरे नीदरलैंड 12 रन पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई.

स्टीव स्मिथ का अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के इस मैच में अच्छी बात ये रही कि पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ अच्छी टच में नजर आए. ओपनिंग करने उतरे स्मिथ ने 42 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 55 रन की पारी खेली. कैमरन ग्रीन ने 34, एलेक्स कैरी ने 28 जबकि मिचेल स्टार्क ने 24 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 166 रन बनाए. बता दें कि बारिश की वजह से ये मैच प्रभावित रहा और 50 ओवर की जगह इसे 23 ओवर का कर दिया गया.

भारत-इंग्लैंड मैच धुला

बारिश की वजह से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड मैच ही नहीं बल्कि भारत और इंग्लैंड मैच भी बुरी तरह प्रभावित रहा. ऑस्ट्रेलिया-नीदरलैंड का मैच को 23-23 ओवर का संभव भी हुआ लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में होनेवाले मैच के दौरान सिर्फ टॉस हो सका जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था.

Read also:- Rohit Sharma ने ऐसे शॉट पर 6 की जगह 8 और 10 रन देने की मांग की