Rohit Sharma ने ऐसे शॉट पर 6 की जगह 8 और 10 रन देने की मांग की

Rohit Sharma ने ऐसे शॉट पर 6 की जगह 8 और 10 रन देने की मांग की

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक उपनाम काफी लोकप्रिय है और वे है हिटमैन. रोहित की लंबे लंबे छक्के लगाने की क्षमता के कारण ही क्रिकेट फैंस ने उन्हें हिटमैन का नाम दिया है. मौजूदा समय में वे जितनी आसानी छक्का लगा लेते हैं उतनी आसानी से शायद ही कोई दूसरा बल्लेबाज लगा पाता है. यही वजह है कि रोहित अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुँच गए हैं लेकिन वे इतने से ही खुश नहीं है और उन्होंने एक बड़ा ही रोचक बयान दिया है.

रोहित शर्मा ने की 8 और 10 रन की मांग

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में वरिष्ठ खेल पत्रकार विमल कुमार को एक इंटरव्यू दिया था. सीनियर पत्रकार ने इस दौरान रोहित से पूछा था कि कोई एक नया नियम जो क्रिकेट को ज्यादा रोचक बनाने के लिए आप जोड़ना चाहेंगे. इस पर कप्तान का जवाब था, ‘अगर बल्लेबाज 90 मीटर का छक्का लगाता है तो उसे 8 रन मिलना चाहिए, अगर 100 मीटर का लगाता है तो उसे 10 रन मिलना चाहिए. क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज 100 मीटर का छक्का लगाते है लेकिन उन्हें 6 रन मिलता है. ये सही नहीं है.’   

क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्का लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. तीनो फॉर्मेट मिलाकर बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 483 मैचों में 553 छक्के लगाए हैं. विश्व कप 2023 में गेल का ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तोड़ सकते हैं. रोहित तीनों फॉर्मेट के 451 मैचों में 551 छक्के लगा चुके हैं और गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 3 छक्के दूर हैं.

2019 विश्व कप का प्रदर्शन दुहराने की उम्मीद

भारतीय क्रिकेट टीम, फैंस और खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी यही चाहते हैं कि विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन विश्व कप 2019 जैसा हो. यही भारतीय टीम के लिए अच्छा भी होगा. रोहित शर्मा ने 2019 में 9 मैचों में 5 शतक जड़ते हुए 648 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर थे. मौजूदा समय की बात करें तो हिटमैन अच्छे फॉर्म में हैं और पिछली 10 मैचों की 9 पारियों में 4 अर्धशतक लगा चुके हैं.

Read also:- R Ashwin: इसे कहते हैं किस्मत, 3 महीने में फर्श से अर्श पर पहुँचे आर अश्विन