R Ashwin: इसे कहते हैं किस्मत, 3 महीने में फर्श से अर्श पर पहुँचे आर अश्विन

R Ashwin: इसे कहते हैं किस्मत, 3 महीने में फर्श से अर्श पर पहुँचे आर अश्विन

R Ashwin: वनडे विश्व कप 2023 के लिए पूर्व में घोषित टीम इंडिया में बदलाव किया गया है. इंजर्ड अक्षर पटेल टीम से बाहर हो गए हैं और उनके स्थान पर अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जब आर अश्विन को शामिल किया गया था उसी समय ये कयास लगे थे कि उन्हें विश्व कप के लिए मौका दिया जा सकता है और अब वो कयास सच्चाई में तब्दील हो चुका है.

3 महीने में बदली किस्मत

3 महीने पहले जून 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला गया था. तब भी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही थे और आर अश्विन (R Ashwin) टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें फाइनल मुकाबले में प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई थी और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया था. इसके पीछे कप्तान ने पिच के तेज होने की वजह बताई थी. अश्विन इस फैसले से निराश थे और उन्होंने सार्वजनिक रुप से भी कई बार इस फैसले के खिलाफ बोला था. भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

रोहित को अश्विन की क्षमता पता है

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आर अश्विन (R Ashwin) की क्षमता पता है. उन्हें पता है कि अश्विन एक मैच विनर हैं और अपने साथ टीम में एक संतुलन लेकर आते हैं. कप्तान को ये भी पता है कि इस खिलाड़ी का इस्तेमाल कैसे बेहतर तरीके से करना है. इसलिए विश्व कप जैसे बड़े इवेंट के लिए, जो भारत की टर्निंग पिच पर होना है, उन्हें टीम में शामिल कराया है. बता दें कि पूर्व घोषित टीम में कोई भी ऑफ स्पिनर नहीं था. ये कमी अश्विन के आने से पूरी हो गई. रोहित ने टी 20 विश्व कप 2022 में भी इस दिग्गज स्पिनर को टीम में शामिल किया था.

आर अश्विन का वनडे रिकॉर्ड

आर अश्विन (R Ashwin) मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं. वे हाल कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट ज्यादा खेलते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन उनका वनडे और टी 20 फॉर्मेट में भी रिकॉर्ड बहुत अच्छा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न वनडे सीरीज में 2 मैचों में 4 विकेट लेने वाले अश्विन ने 115 वनडे मैचों में 155 विकेट लिए हैं. वे 2011 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य रहे हैं. 2015 में ऑस्ट्रेलिया में हुए वनडे विश्व कप में भी अश्विन शामिल थे. 2019 विश्व कप टीम से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन 2023 विश्व कप में वे एक बार फिर टीम में वापिस आ गए हैं. ये उनका आखिरी विश्व कप होगा और वे जरुर चाहेंगे कि वे इस आखिरी विश्व कप में चैंपियन बनकर उभरें.

Read also:- भारत में गर्मजोशी से स्वागत के बाद Babar Azam, Shaheen, Rizwan का जवाब