भारत में गर्मजोशी से स्वागत के बाद Babar Azam, Shaheen, Rizwan का जवाब

बाबर आज़म (Babar Azam) के नेतृत्व में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का भारत पहुँचने पर काफी गर्मजोशी से स्वागत किया गया और सभी खिलाड़ी बेहद खुश नज़र आ रहे थे। पाकिस्तान के 18 खिलाड़ी अपने सपोर्ट स्टाफ और कोचिंग टीम के साथ बुधवार (27 सितम्बर) हैदराबाद एयरपोर्ट पर दुबई से पहुंचे।

हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देखने के लिए आये हुए थे और सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र थे कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)। कई प्रशंषकों ने उन्हें “बाबर भाई” कह कर पुकारा और पाकिस्तानी कप्तान ने भी उनका अभिवादन किया। शाहीन शाह अफरीदी और बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद सहित कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी प्रशंषकों का अभिवादन किया।

जब पाकिस्तानी टीम अपने बस में होटल जा रही थी उस समय भी काफी क्रिकेट फैंस एयरपोर्ट के बार और रोड के किनारे खड़े हो टीम का अभिनन्दन कर रहे थे। होटल पहुंचने पर भी कई लोग पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम पुकार उनका हौसला बढ़ा रहे थे।

बाद में बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और इफ्तिखार अहमद ने भारत पहुंचने पर हुए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। सभी ने अपने सोशल मीडिया के द्वारा शानदार स्वागत के लिए भारत और यहां के लोगों का धन्यवाद किया।

बाबर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हैदराबाद में मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं!” इफ्तिखार अहमद ने भी हवाई अड्डे पर हुए गर्मजोशी भरे स्वागत की सराहना की और अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमे वो थम्स अप करते दिख रहे।

Babar Azam Instgram

शाहीन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी सराहना व्यक्त करते हुए कहा, “हैदराबाद, भारत… अब तक शानदार स्वागत!” मोहम्मद रिज़वान भी स्वागत से आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “यहां के लोगों द्वाराअद्भुत स्वागत। सब कुछ बेहद सहज था। अगले 1.5 महीने का इंतजार।”

Shaheen Shah Afridi

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी एक वीडियो साझा कर टीम के स्वागत के बारे में लिखा। “हैदराबाद हमारे पहुंचने के बाद गर्मजोशी से स्वागत किया गया,” पीसीबी ने एक्स पर लिखा।

पाकिस्तानी टीम 2016 टी20आई विश्व कप के बाद पहली बार भारत आयी है और इसमें सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने यहां पहले खेला है। ये दो हैं मोहम्मद नवाज़ और सलमान अली आगा।

बाबर आजम (Babar Azam) की टीम 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ और 3 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने अभ्यास मैच खेलेगी। पाकिस्तान विश्व कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में द नीदरलैंड के ख़िलाफ़ 6 अक्टूबर को करेगा।