मैं हमेशा…ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ड्रॉप हुए Sanju Samson का इमोशनल पोस्ट वायरल

मैं हमेशा...ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ड्रॉप हुए Sanju Samson का इमोशनल पोस्ट वायरल

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 18 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. इस टीम से संजू सैमसन का नाम एक बार फिर गायब है जबकि वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल थे और आखिरी वनडे में अर्धशतक भी लगाया था. इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. जबकि ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है. सैमसन (Sanju Samson) को ड्रॉप किया जाना एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में है और उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने के लिए बीसीसीआई की जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच संजू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट किया है.

पोस्ट कर कही दिल की बात

सैमसन (Sanju Samson) को ड्रॉप किए जाने से जहां उनके फैंस नाराज हैं और टीम इंडिया मैनेजमेंट की जमकर आलोचना कर रहे हैं. वहीं इस स्टाइलिश विकेटकीपर बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपने दिल की बात कही है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बैटिंग करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है और लिखा है, ‘जो है सो है, मैं हमेशा आगे बढ़ने का रास्ता चुनता हूँ.’  इसके साथ ही उन्होंने एक हसंने वाली इमोजी भी लगाई है.

कमजोर प्रदर्शन वालों को मौका

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम इंडिया में जगह नहीं दिए जाने पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि वनडे फॉर्मेट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले सूर्या को जगह मिल रही है. ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा जैसे कम अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि 55.71 की वनडे औसत वाले सैमसन को ड्रॉप किया गया है. यहां ये भी बता दें कि गायकवाड़ और तिलक वर्मा एशियन गेम्स 2023 की टीम शामिल हैं. वहीं सूर्या एशिया कप के बाद विश्व कप की टीम में भी शामिल हैं जबकि वे वनडे में लगातार फ्लॉप रहे हैं. इसी वजह से बीसीसीआई का टीम चयन सवालों के घेरे में है.

सैमसन और सूर्या का वनडे रिकॉर्ड पर एक नजर

सूर्यकुमार यादव टी 20 क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं लेकिन वनडे क्रिकेट में वे टीम इंडिया के सबसे कमजोर बल्लेबाज हैं. 27 वनडे में 24.41 की औसत से वे सिर्फ 537 रन बना सके हैं जिसमें 2 अर्धशतक हैं. वहीं सैमसन ने 13 वनडे में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रहा है. इस बेहतर रिकॉर्ड के बावजूद संजू (Sanju Samson) टीम से बाहर हैं जबकि सूर्या विश्व कप की टीम में.

Read also:- Virat Kohli को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम मुंबई, सचिन तेंदुलकर लॉबी का काम: फैंस का आरोप