Babar Azam Virat Kohli के रिकॉर्ड को तोड़ने के कगार पर; शाहीन अफरीदी का प्लान

Babar Azam Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम भारतीय कप्तान के रूप में एक ऐसा रिकॉर्ड है जो कैंडी के पालेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में आज (2 सितम्बर 2023) भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2023 के मैच के दौरान टूट सकता है। विराट कोहली ने कप्तान के रूप में सबसे तेज 2000 रन बनाये हैं और उन्होंने इस रिकॉर्ड के लिए 36 पारियां लगीं। लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) भारतीय स्टार बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ने की काफी क़रीब हैं।

बाबर आजम (Babar Azam) ने 30 पारियों में 1994 रन बनाये हैं और जब वो कैंडी में भारत के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी के लिए उतरेंगे तब कोहली के रिकॉर्ड पर एक बड़ा खतरा मंडराएगा। बाबर अभी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं और 30 अगस्त को एशिया कप के उद्घाटन मैच में नेपाल के अपना 19वां वनडे शतक बनाकर एक और रिकॉर्ड भी तोड़ा था।

वह दक्षिण अफ्रीका के हासिम अमला को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। अमला ने इसके लिए 104 पारियां खेली वहीं बाबर आजम (Babar Azam) ने 102 पारियां में यह मुकाम हासिल कर लिया। विराट कोहली (Virat Kohli) को अपने पहले 19 वनडे शतकों के लिए 124 पारियां लगी थी।

इस लिस्ट में कहते स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (139 पारियां) और एबी डी विलियर्स को 19 वनडे शतक बनाने वाले में 171 बार बल्लेबाज़ी करनी पड़ी थी।

भारत के बल्लेबाजों, Virat Kohli के लिए अफरीदी का प्लान

पाकिस्तान के तरकश में सबमे ख़तरनाक हथियारों में से एक हैं बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी भारत के ख़िलाफ़ एशिया कप मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। श्रीलंका का कैंडी में काफी बारिश हो रही है और ऐसे में पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में तेज़ गेंदबाज़ों को हवा में नमी के कारण स्विंग में फायदा मिलने की उम्मीद है।

करीब 6.6 फ़ीट के 23 वर्ष के शाहीन शाह अफरीदी को गेंद तेज़ फेकने के साथ स्विंग करने में भी महारत हासिल है और वह जानते हैं की एक बड़े मैच में नई गेंद से सफलता हासिल करना महत्वपूर्ण होगा। पाकिस्तान को विराट कोहली (Virat Kohli) से विशेष खतरा है क्यूंकि उनकी ऑस्ट्रेलिया के मेलबोउर्से क्रिकेट ग्राउंड में 2022 के टी20आई विश्व कप की पारी ने पाकिस्तानी टीम के छक्के उड़ा दिए थे और भारत को एक शानदार जीत दिलाई थी। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले पांच मैचों में चार अर्धशतक मारे हैं।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों की तिकड़ी – अफरीदी, नसीम शाह, हरिस रऊफ – की योजना पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जल्द से जल्द आउट करने की होगी।

“मेरी राय में, मेरा गेम प्लान सरल है, हर सलामी बल्लेबाज मेरे गेम प्लान को जानता है। लक्ष्य हमेशा की तरह, बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बनाने के लिए सलामी बल्लेबाजों को आउट करना है। जब मध्य क्रम आता है तो उसे नई गेंद के खिलाफ सलामी बल्लेबाज जितना खेलने की आदत नहीं होती है। इसलिए नई गेंद का सामना करते समय मध्यक्रम पर काफी दबाव होता है,” शाहीन शाह अफरीदी ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा।