WI vs IND: तिलक वर्मा की तूफानी पारी के बावजूद पहले टी 20 में भारत की शर्मनाक हार

WI vs IND: वेस्टइंडीज ने पहले टी 20 मैच भारतीय टीम को 4 रन से हरा दिया है. 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. वनडे सीरीज के प्लेयर ऑफ द मैच रहे ईशान किशन 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद शुभमन गिल 3, सूर्यकुमार यादव 21, हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट हुए. संजू सैमसन 12 रन बनाकर रन आउट हुए. विकेटों के पतझड़ के बीच डेब्यू कर रहे तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 39 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की जो नाकाम रही. टीम इंडिया 20 ओवर में 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

वेस्टइंडीज की शानदार गेंदबाजी

आमतौर पर टी 20 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर वेस्टइंडीज ने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की. गेंदबाजों ने 149 रन के छोटे लक्ष्य का बचाव किया. ओबेड मैकॉय और जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 जबकि अकील हुसैन और ने 1विकेट लिए.

वेस्टइंडीज ने बनाए थे 149

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान रोवमन पॉवेल ने 34 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के लगाते हुए सर्वाधिक 48 रन बनाए. इसके अलावा निकोलस पूरन ने 34 गेंदों में 2 छ्क्के और 2 छक्के लगाते हुए 41 रनों की पारी खेली. ब्रैंडन किंग ने 28 रन बनाए थे.

अर्शदीप और चहल की बेहतरीन गेंदबाजी

भारत की तरफ से बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 जबकि युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला. इस मैच से टी 20 करियर का आगाज कर रहे मुकेश कुमार को विकेट नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2023 से KL Rahul और Shreyas Iyer के बाहर होने का सीधा फायदा इस खिलाड़ी को मिलेगा