Asia Cup 2023 से KL Rahul और Shreyas Iyer के बाहर होने का सीधा फायदा इस खिलाड़ी को मिलेगा

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरु होने से ठीक एक महीना पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक के एल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)  एशिया कप (Asia Cup 2023) में सभवत: नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, ये दोनों खिलाड़ी इंजरी के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में रिकवर कर रहे हैं. उम्मीद ये जताई जा रही थी कि ये दोनों एशिया कप तक फिट हो जाएंगे लेकिन शायद अब ये मुमकीन नहीं है. इन दोनों को रिकवरी में लंबा समय लग सकता है. खैर, इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से एक खिलाड़ी की किस्मत चमकी है.

इस खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल होना तय

माना जा रहा था कि के एल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में वापस आते हैं तो विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैसमन (Sanju Samson) का पत्ता कट जाएगा. क्योंकि राहुल टीम में पहले विकेटकीपर बल्लेबाज होते और दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ईशान किशन को मौका मिलता. वहीं श्रेयस मध्यक्रम में बल्लेबाज करते. इस तरह संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल लग रहा था. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि किस्मत संजू सैमसन पर मेहरबान दिख रही है और श्रेयस और राहुल की अनुपस्थिति में एशिया कप के लिए उनका चुना जाना तय लग रहा है.

निर्णायक मैच में जड़ा था अर्धशतक

संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के वनडे और टी 20 फॉर्मेट में शामिल हैं. पहले वनडे में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था जबकि दूसरे वनडे में वे चले नहीं लेकिन तीसरे और निर्णायक वनडे में 41 गेंदों पर 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेल उन्होंने अपने फॉर्म में होने का न सिर्फ परिचय दिया था बल्कि एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए दावेदारी भी पेश की थी.

संजू सैमसन का वनडे करियर

ऐसा माना जाता है कि वनडे फॉर्मेट में नंबर पर 4 पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन बिल्कुल परफेक्ट हैं. लेकिन कभी भी उन्हें इस स्थान पर खुद को साबित करने के नियमित मौके नहीं मिले. इसके बावजूद जो भी मौके मिले हैं उसमें इस खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. 13 वनडे मैचों की 12 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए ये खिलाड़ी 390 रन बना चुका है. इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 है. संभव है एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इनके करियर लिए एक बड़ा मौका साबित हो और ये टीम के नियमित सदस्य बन जाएं.

ये भी पढ़ें- KL Rahul और Shreyas Iyer बाहर, ऐसी हो सकती है Asia Cup 2023 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया