KL Rahul और Shreyas Iyer बाहर, ऐसी हो सकती है Asia Cup 2023 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है लेकिन टूर्नामेंट शुरु होने के लगभग एक महीने पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्टों के मुताबिक एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया अपने दो बड़े खिलाड़ियों के बिना उतरेगी. इन खिलाड़ियों का उपलब्ध न होना टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन को प्रभावित कर सकता है.

ये दो खिलाड़ी नहीं खेलेंगे एशिया कप

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर खिलाड़ी के एल राहुल (KL Rahul) और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से बाहर रह सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों खिलाड़ी 30 अगस्त के पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाएंगे इसलिए एशिया कप के लिए ये उपलब्ध नहीं होंगे. बता दें कि के एल राहुल IPL के दौरान तो श्रेयस अय्यर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान इंजर्ड हो गए थे. फिलहाल ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं.

भारतीय टीम के लिए मुश्किल

टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में लंबे समय से मध्यक्रम की लचर बल्लेबाजी से जूझ रही थी. माना जा रहा था कि एशिया कप (Asia Cup 2023) में राहुल और श्रेयस अय्यर के साथ आने से ये परेशानी दूर हो जाएगी लेकिन इन दोनों के अनुपलब्ध रहने की खबरों ने टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के एशिया कप से बाहर होने की खबरों के बीच इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में किन्हें मौका मिलेगा इसकी तस्वीर थोड़ी साफ हो गई है. आईए देखते हैं एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.

एशिया कप के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव,  हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें- Ishan Kishan वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत को जीताने के बाद भी निराश