Ganesh Chaturthi: सचिन, सहवाग, कोहली और रोहित ने यूं मनायी गणेश चतुर्थी, वायरल हुई तस्वीरें

Ganesh Chaturthi: सचिन, सहवाग, कोहली और रोहित ने यूं मनायी गणेश चतुर्थी, वायरल हुई तस्वीरें

Ganesh Chaturthi: भगवान गणेश को बुद्धि और शुभता का देवता माना जाता है. पूरे भारत वर्ष इस समय गणेश चतुर्थी की धूम है. क्या आम और क्या खास सभी भगवान गणेश की पूजा में लिन हैं. क्रिकेट की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है. तमाम बड़े क्रिकेटर भगवान गणेश की पूजा और अर्चना पूरी भक्ति और तल्लिनता से करते नजर आए. आईए देखते हैं लोकप्रिय क्रिकेटरों ने किस तरह भगवान गणेश की पूजा अर्चना की.

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए मौजूदा समय खुशियों भरा है. एशिया कप जीतने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश हैं. उनका अगला लक्ष्य अब भारत को वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनाना है. रोहित मुंबई के हैं जहां की गणेश पूजा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. रोहित ने भी अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. जहां से पूजा करते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो रही है.

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव से भगवान गणेश की पूजा की है. पूजा करने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है.

 

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वे भगवान गणेश की आराधना करते हुए नजर आ रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की भी भगवान गणेश में गहरी आस्था है और वे हरसाल गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की. सचिन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.

Read also:- Virat Kohli को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम मुंबई, सचिन तेंदुलकर लॉबी का काम: फैंस का आरोप