Ganesh Chaturthi: भगवान गणेश को बुद्धि और शुभता का देवता माना जाता है. पूरे भारत वर्ष इस समय गणेश चतुर्थी की धूम है. क्या आम और क्या खास सभी भगवान गणेश की पूजा में लिन हैं. क्रिकेट की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है. तमाम बड़े क्रिकेटर भगवान गणेश की पूजा और अर्चना पूरी भक्ति और तल्लिनता से करते नजर आए. आईए देखते हैं लोकप्रिय क्रिकेटरों ने किस तरह भगवान गणेश की पूजा अर्चना की.
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए मौजूदा समय खुशियों भरा है. एशिया कप जीतने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश हैं. उनका अगला लक्ष्य अब भारत को वनडे क्रिकेट का विश्व चैंपियन बनाना है. रोहित मुंबई के हैं जहां की गणेश पूजा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. रोहित ने भी अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की है. जहां से पूजा करते हुए उनकी तस्वीर वायरल हो रही है.
Indian captain Rohit Sharma celebrating Ganesh Chaturthi. pic.twitter.com/KfjPNWCE6i
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2023
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी बड़े ही धूमधाम और भक्तिभाव से भगवान गणेश की पूजा की है. पूजा करने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जो उनके फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है.
Virat Kohli & Anushka Sharma celebrating Ganesh Chaturthi. pic.twitter.com/OQ5JwAfkHZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 19, 2023
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वे भगवान गणेश की आराधना करते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्।
भक्तवासं स्मरेन्नित्यं आयुःकामार्थसिद्धये ॥ ॥
प्रणम्य शिरसा देवं गौरी-पुत्रं विनायकम् |
भक्तअवसं स्मरेन_नित्यं आयुःकामार्थ-सिद्धये || 1 ||Ganpati Bappa Morya, Mangal Moorti Morya #GaneshChaturthi
May Lord Ganesha bless you 🙏🏼 pic.twitter.com/YbIqR0QBgO
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 19, 2023
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की भी भगवान गणेश में गहरी आस्था है और वे हरसाल गणेश चतुर्थी का त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने घर पर भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की. सचिन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.
तुम्हा सर्वांना गणपतीच्या खूप खूप शुभेच्छा. बाप्पाच्या आशीर्वादाने आपण सगळे मिळून-मिसळून सुखात राहू हीच प्रार्थना!
Lord Ganesha will bring us all peace, happiness and good health as we bring him home. Wishing everyone a very happy Ganesh Chaturthi!#GaneshChaturthi pic.twitter.com/FekxYiodEI
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 19, 2023
Read also:- Virat Kohli को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम मुंबई, सचिन तेंदुलकर लॉबी का काम: फैंस का आरोप