World Cup 2023: इवेंट के दौरान संजू सैमसन से मिला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

World Cup 2023: इवेंट के दौरान संजू सैमसन से मिला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुँच चुकी है. पाकिस्तानी टीम दुबई होते हुए सीधे हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुँची जहां टीम का भव्य स्वागत किया गया. बीसीसीआई द्वारा किए गए स्वागत और फैंस की हौसला अफजाई से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान अहमद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी काफी खुश दिखे और अपने इंस्टा अकाउंट पर इसका जिक्र भी किया. भारत पहुँचने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी विश्व कप से संबंधित कार्यक्रम में व्यस्त हो गए हैं. इसी दौरान एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ने संजू सैमसन (Sanju Samson) से मुलाकात की.

संजू सैमसन से इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की मुलाकात

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत पहुँचने के बाद आईसीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त हो गई है. ऐसे ही एक कार्यक्रम में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी आमंत्रित किया गया था. इस कार्यक्रम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के उपकप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने संजू सैसमन से मुलाकात की. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों के मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में दोनों खिलाड़ी मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं.

शादाब को मुश्किल से मिली जगह

एशिया कप 2023 में शादाब खान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. वे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फ्लॉप रहे थे. इस वजह से टीम की घोषणा के पहले ये खबर भी उड़ी थी कि उन्हेंं विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट स्कवॉड से ड्रॉप किया जा सकता है. लेकिन इस खिलाड़ी की प्रतिभा पर भरोसा जताते हुए पीसीबी ने उन्हें विश्व कप टीम में मौका दिया है.

सैमसन को नहीं मिली जगह

संजू सैमसन को एशिया कप 2023 से पहले माना जा रहा था कि वे एशिया कप 2023 की टीम के साथ ही विश्व कप 2023 की टीम में होंगे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे लेकिन ये विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया कप और विश्व कप दोनों इवेंट में भारत के स्कवॉड में जगह नहीं बना सका.

ये भी पढ़ें- भारत में गर्मजोशी से स्वागत के बाद Babar Azam, Shaheen, Rizwan का जवाब