India-Pakistan एशिया कप 2023 मैच पर बारिश का साया

श्रीलंका के काफी क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है और ऐसी ही एक जगह है कैंडी। इसी शहर के पास पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच 2 सितम्बर को खेला जाना है। पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम कैंडी से करीब 11.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है।

मौसम के भविष्यवाणी के अनुसार शनिवार (2 सितंबर) को हालात और खराब हो सकते हैं, जब भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच मैच खेला जाने वाला है। शनिवार के लिए स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार सबसे कम अनुमानित बारिश का प्रतिशत 91 है। ऐसे हालात में जब तक कोई चमत्कार नहीं होता तब तक मैच का होना लगभग असंभव लगता है।

श्रीलंका में जून से ले कर सितंबर तक बारिश का मौसम रहता है और इस समय यहां क्रिकेट मैचों का आयोजन नहीं होता है। पल्लेकेले ने अब तक 33 एकदिवसीय मैचों की मेजबानी की है और उनमें से केवल तीन अगस्त-सितंबर के दौरान हुए हैं, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड चरम मानसून के मौसम के कारण इस दौरान क्रिकेट मैचों की मेजबानी करने से बचता है।

एशिया कप 2023 कि मेज़बानी पाकिस्तान के पास है और सभी मैच वहीं खेले जाने थे। लेकिन भारत के वहां मैच खेलने से इंकार करने पर अंतिम समय में एशियाई क्रिकेट कौंसिल ने श्रीलंका को भी कुछ मैच की मेज़बानी का मौका दिया और मौसम के मार कि अनदेखी हो गयी।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शनिवार को भारत बनाम पाकिस्तान (India-Pakistan) ग्रुप ए मैच से पहले, घरेलू टीम श्रीलंका गुरुवार (31 अगस्त) ने पल्लेकेले स्टेडियम में ग्रुप बी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत की। पिछले तीन दिनों से इलाके में लगातार बारिश हो रही और खराब मौसम के कारण ग्राउंड स्टाफ के लिए मैदान तैयार करना काफी मुश्किल था लेकिन श्रीलंका और बांग्लादेश मैच ठीक समय पर शुरू हुआ। 31 अगस्त सुबह से पल्लेकेले में तेज़ धूप है लेकिन अगर शाम या रात और शुक्रवार (1 सितम्बर) को बारिश हो गई तो शनिवार को भारत और पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच होने वाले बड़े मुकाबले का रास्ता बंद हो सकता है।

एशिया कप 2023 एकदिवसीय वनडे प्रतियोगिता है और दोनों पक्ष के बीच कम से कम 20 ओवर के मुकाबले हो सकते हैं। अगर ये भी संभव नहीं हुआ तो भारत और पाकिस्तान अंक बांट लेंगे। पाकिस्तान सुपर 4 चरण के लिए क्वालीफाई कर लेगा क्योंकि वह पहले ही ग्रुप ए की दूसरी टीम नेपाल को हरा चुका है। भारत को अगले दौर में आगे बढ़ने के लिए अपने ग्रुप मैच में नेपाल को हराना होगा।