Video: भगवान गणेश के मूर्ति विसर्जन पर फूट-फूट कर रोया बालक

Video: भगवान गणेश के मूर्ति विसर्जन पर फूट-फूट कर रोया बालक

Ganesh Visarjan: गणेश चतुर्थी का त्यौहार समाप्त हो चुका है. इस वर्ष त्यौहार 19 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक मनाया गया. पूरे देश में प्रथम पूज्य भगवान गणेश का ये त्यौहार धूमधाम से मनाया गया और परंपरा के अनुसार 10 वें दिन भगवान गणेश की प्रतिभा 10 वें दिन नदियों में इस उम्मीद के साथ विसर्जित कर दी गई कि भगवान गणपति अगले वर्ष फिर आएंगे. गणेश विसर्जन से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.

रोते हुए बालक की वीडियो वायरल

गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. ये वीडियो भाजपा नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा के एक्स अकाउंट से शेयर की गई है. इस वीडियो में एक एक बालक भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित करते हुए बेहद भावुक और रोता हुआ नजर आ रहा है. प्रतिमा को लड्डू अर्पित करते हुए बालक फूट फूट कर रो रहा है. जब प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए उठाया जाता है तो बालक दो मिनट रुकने के लिए कहता है. ये दृश्य ठीक वैसा है जैसे कोई बच्चा अपने मां-बाप से बिछड़ रहा हो. भाजपा नेता ने कैप्शन में लिखा भी है कि, ये विसर्जन का समय है. ये वीडियो मथुरा, वृंदावन की बताई जा रही है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

काफी लोकप्रिय बाल भक्त

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये बालक मथुरा, वृंदावन का रहने वाला बताया है और राधा तथा कृष्ण भक्त के रुप में काफी लोकप्रिय है. सोशल मीडिया पर भी इस बच्चे की काफी फॉलोइंग है. कुछ समय पहले ही ये मौजूदा समय में पूरे देश में सबसे लोकप्रिय संत प्रेमानंद जी महाराज से उनके आश्रम में मिला था जहां उसे स्वामी की काफी प्रशंसा मिली थी. इतनी छोटी सी उम्र में ही इस बच्चे ने भक्ति मार्ग को ही अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया है. सोशल मीडिया पर सनातन धर्म को मानने वाले इस बच्चे की प्रशंसा करते नहीं थकते.

Read also:- Ranbir Kapoor का रौंगटे खड़े कर देनेवाला ‘Animal’ टीज़र आउट, 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज