Ranbir Kapoor का रौंगटे खड़े कर देनेवाला ‘Animal’ टीज़र आउट, 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज 

Ranbir Kapoor, Animal

Ranbir Kapoor की फिल्म ‘एनिमल’ अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है. लंबे इंतजार के बाद रणबीर रणबीर  के 41वें बर्थडे पर आज 28 सितंबर को फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है जो धमाकेदार है. फिल्म में रणबीर कपूर के साथ- साथ अनिल कपूर रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी दमदार किरदारों में नजर आ रहे हैं.  रिलीज होती है ये टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको लेकर कुछ हैशटैग्स भी ट्रेंड कर रहे हैं.

1 million से ज्यादा व्यूज

इसका टीजर 2 मिनट 56 सेकेंड का है और एक पल के लिए भी पलक झपकाना मुश्किल होगा इसके टीज़र को देखकर. रिलीज के 2 घंटे के अंदर ही एनिमल के टीजर को सिर्फ यूट्यूब पर 1.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और ये लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसके टीज़र से यह साफ हो रहा है कि मूवी में खूनी एक्शन, रोमांच और थ्रिलर तीनों देखने को मिलेगा.

 

‘एनिमल’ की टीजर 

‘एनिमल’ के टीजर की शुरुआत होती है रश्मिका मंदाना और Ranbir Kapoor के साथ में टहलने से. Ranbir Kapoor व्हाइट कुर्ता में काफी सोबर दिख रहे हैं वहीँ Rashmika व्हाइट एंड रेड कॉम्बिनेशन वाली साड़ी भी काफी आकर्षक लग रहीं हैं. दोनों टहलते हुए बातें कर रहे हैं. रश्मिका पूछती हैं कि क्या Ranbir Kapoor को बच्चे चाहिए. लेकिन पिता का नाम सुनकर रणबीर अजीब सा बर्ताव करने लगते हैं. जवाब में एक्टर कहते हैं कि वो पिता बनना चाहते हैं. इसपर रश्मिका कहती हैं- तुम अपने पिता जैसे तो नहीं होगे ना? आगे Anil Kapoor की झलक दिखाई देती है जो काफी rude दिख रहे हैं एक पिता के रूप में. रणबीर के पिता के रोल में Anil Kapoor हैं, जो उन्हें थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.

 

Ranbir का इंटेंस लुक

टीजर में एक तरफ जहां रणबीर कपूर सीधे सादे लड़के के रोल में नजर आते हैं वहीं उनका इंटेंस लुक हैरान करने वाला है. जिसमें वो गोलियां चलाते और एक्शन करते दिखते हैं. रणबीर बड़ी दाढ़ी-मूंछों में दिख रहे हैं. रणबीर इस लुक में स्वैग के साथ दिख रहे हैं.

वहीं टीजर के आखिर में बॉबी देओल को भी दिखाया गया है.

Animal, Bobby Deol

‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद ‘एनिमल’ Ranbir Kapoor की इस साल की दूसरी रिलीज है, जिसका टीजर इतना दमदार है और लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. एनिमल अपनी अनाउंसमेंट से चर्चा में बनी हुई है। एनिमल, ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है। ऐसे में दर्शक उनका अगला कमाल देखने के लिए उतावले हैं।