Asian Games 2023: हॉकी में भारत को पाकिस्तान पर मिली सबसे बड़ी जीत

Asian Games 2023: हॉकी में भारत को पाकिस्तान पर मिली सबसे बड़ी जीत

Asian Games 2023: भारतीय मेंस हॉकी टीम ने एशियन गेम्स 2023 में पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत दर्ज की है. भारत ने पूल मैच में पाकिस्तान को 10-2 के अंतर से हराया है. भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है. मैच के पहले हाफ में भारत ने चार गोल दागे जबके दूसरे हाफ में 6 गोल दागे. वहीं पाकिस्तान की टीम पहले हाफ में एक भी गोल करने में सफल नहीं रही जबकि दूसरे हाफ में उसे सिर्फ दो गोल करने में कामयाबी मिली. भारतीय टीम ने इस धमाकेदार जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

कप्तान का धमाकेदार प्रदर्शन

हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय हॉकी टीम तो शानदार प्रदर्शन कर ही रही है और लगातार 4 जीत दर्ज कर चुकी है लेकिन हरमनप्रीत का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा है और उन्होंने टीम का आगे बढ़कर नेतृत्व किया है. पाकिस्तान के खिलाफ हुए इस मैच में भारतीय कप्तान ने 4 गोल दागे. इसके अलावा वरुण के नाम दो गोल रहा. वहीं ललित, शमशेर, मनदीप और सुमित ने भी एक-एक गोल किए. टीम इंडिया का पूल ए में आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा.

Read also:- Kiran Baliyan ने एशियाई गेम्स 2023 महिला शॉटपुट कांस्य पदक जीता