WI vs PNG: टी 20 विश्व कप 2024 में कई बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं. इसका अंदाजा वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच हुए मैच में देखने को मिला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 257 रन ठोकने वाली वेस्टइंडीज की टीम पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाजों के सामने मुश्किल में नजर आई और जीत के लिए उसे कड़ी मेहनत करनी पड़ी. आईए इस मैच पर नजर डालते हैं.
WI vs PNG: पापुआ न्यू गिनी ने बनाए थे 138 रन
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पापुआ न्यू गिनी को पहले बैटिंग का निमंत्रण दिया था. पीएनजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही औक टीम ने महज 7 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए लेकिन इसके बाद सेसे बाउ के 43 गेंद पर 50 और किपलिन डोरिगा के 18 गेंद पर 27 रन की मदद से टीम 8 विकेट पर 138 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँची. कप्तान असद वाला ने 21 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और आंद्रे रसेल ने 2-2 जबकि अकिल हुसैन, रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट लिए.
WI vs PNG: मुश्किल से जीती वेस्टइंडीज
139 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को मुश्किल का सामना करना पड़ा. विंडिज ने पहला विकेट सिर्फ 8 विकेट के स्कोर पर खो दिया. इसके बाद निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े लेकिन 61 पर पूरन और 63 के स्कोर पर किंग के आउट होने से टीम में मुश्किल में आ गई. 97 के स्कोर तक टीम ने अपने 5 विकेट खो दिए थे.
ऐसा लग रहा था कि पीएनजी कोई उलटफेर करने जा रही है लेकिन इसके बाद रोस्टन चेज और आंद्रे रसेल के बीच नाबाद 40 रन की साझेदारी हुई और वेस्टइंडीज ने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीता. चेज ने 27 गेंद पर नाबाद 42 और रसेल ने 9 गेंद में नाबाद 15 रन बनाए. 137 के स्कोर को हासिल करने में वेस्टइंडीज को 19 ओवर लग गए. ये पीएनजी की सफलता थी. कप्तान असद वाला ने 2 विकेट झटके. रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
Read also:- USA vs CAN: टी 20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में अमेरिका ने कनाडा को दी मात, आरोन जोंस ने की गेल की बराबरी