IPL इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों के नाम है सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 2008 में हुई थी. इस लीग ने क्रिकेट में एक अलग तरह की क्रांति लाई और सभी पुराने जमे जमाए परिभाषाओं को तोड़ते हुए नई परिभाषा गढ़ी. इस लीग को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है. लंबे लंबे और हैरतंगेज छक्कों को देखकर फैंस रोमांचित हो जाते हैं. क्रिस गेल, डिविलियर्स जैसे अनेक खिलाड़ियों ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से लीग की सफलता और लोकप्रियता बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई. लीग के 17 वें सीजन यानी IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. आईए जानते हैं कि पिछले 16 साल (2008 से 2023 तक) में लीग में किन 5 बल्लेबाजों के नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.

क्रिस गेल

क्रिस गेल को अगर यूनिवर्स बॉस का नाम मिला है तो वो IPL में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण ही मिला है. 2009 से 2021 के बीच इस बल्लेबाज ने अलग अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए कुस 142 मैच खेले और उसकी 141 पारियों में 357 छक्के लगाकर लीग में छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर हैं.

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्का लगाने के मामले में गेल को पीछे छोड़ दिया है लेकिन आईपीएल में वे गेल से काफी पीछे हैं. शर्मा 2008 से 2023 के बीच 243 मैचों में 257 छक्के लगाए हैं और आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने के नाम पर दूसरे स्थान पर हैं.

एबी डी विलियर्स

IPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में एबी डी विलियर्स तीसरे स्थान पर हैं. 360 डिग्री के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने 2008 से 2021 के बीच 184 मैचों में 251 छक्के लगाए हैं.

एम एस धोनी

IPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में चौथे स्थान पर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी हैं. 2008 से 2023 के बीच 250 मैचों में उन्होंने 239 छक्के लगाए हैं.

विराट कोहली

विराट कोहली को छक्कों से ज्यादा उनके क्लासिकल शॉट्स और चौकों के लिए जाना जाता है लेकिन आश्चर्यजनक रुप से IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वे 5 वें नंबर पर हैं. 2008 से 2023 के बीच 237 मैच में वे 234 छक्के लगा चुके हैं.

Read Also:- BCCI के नए सेंट्रल कांट्रैक्ट के बाद क्या खत्म हो गया इन 3 खिलाड़ियों का करियर ?